Hindi

महाभारत' में जूही चावला को मिला था द्रौपदी का रोल, फिर क्यों हुईं बाहर

Hindi

'महाभारत' में द्रौपदी बनने वाली थीं जूही चावला

बी. आर. चोपड़ा के मशहूर शो 'महाभारत' में द्रौपदी का रोल जूही चावला करने वाली थीं। उन्हें चोपड़ा ने शो में साइन कर लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

खुद जूही चावला ने किया था यह खुलासा

खुद जूही चावला ने एक पुराने इंटरव्यू में 'महाभारत' में अपनी कास्टिंग के बारे में बताया था । उनके मुताबिक़, यह उनकी फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' साइन करने के पहले की बात है।

Image credits: Social Media
Hindi

बी. आर. चोपड़ा ने लिया था जूही चावला का स्क्रीन टेस्ट

बकौल जूही, "मैं बी. आर. चोपड़ा साहब से मिली। वे मेरे साथ बेहद सम्मान से पेश आए। उन्होंने 'महाभारत' में द्रौपदी के लिए मेरा स्क्रीन टेस्ट लिया और सिलेक्ट कर लिया।"

Image credits: Social Media
Hindi

फिर 'महाभारत' में द्रौपदी क्यों नहीं बन पाईं जूही चावला

जूही ने आगे कहा, "फिर जब 'क़यामत से क़यामत तक' साइन की गई तो उन्होंने (बी.आर. चोपड़ा) मुझसे कहा कि यह (महाभारत) मत करो। टीवी रहने दो। अगर तुम्हारी फिल्म बन रही है तो वहां काम करो।"

Image credits: Social Media
Hindi

जूही चावला खुद भी थीं कन्फ्यूज

जूही कहती हैं, "मैं भी कन्फ्यूज थी कि क्या करूं? यहां तक कि मुझे भी पता नहीं था कि सही क्या रहेगा? इसलिए वह पहले इंसान थे, जिन्होंने मुझे दिशा दिखाई।"

Image credits: Social Media
Hindi

जूही की जगह रूपा गांगुली बनीं द्रौपदी

जब जूही चावला 'महाभारत' से आउट हो गईं तो उनकी जगह रूपा गांगुली को द्रौपदी के रोल में लिया गया और उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

जूही चावला अब क्या कर रही हैं?

'क़यामत से क़यामत तक' ने जूही और उनके को-स्टार आमिर खान को रातों रात स्टार बना दिया। फिलहाल जूही शाहरुख़ खान के साथ IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर हैं।

Image credits: Social Media

Anupamaa TWIST: शो में में फिर से आने वाला है लीप, इस शख्स की होगी मौत

जानिए कंगना रनौत के शो Lock Upp 2 में कौन-कौन होगा शामिल?

पॉपुलैरिटी लिस्ट में Anupma को इस STAR ने किया पीछे, जानें बाकी का हाल

विलेन बन छाई TV की 8 बहुएं, 1 की खौफनाक अदाएं अबतक नहीं भूल पाया कोई