बी. आर. चोपड़ा के मशहूर शो 'महाभारत' में द्रौपदी का रोल जूही चावला करने वाली थीं। उन्हें चोपड़ा ने शो में साइन कर लिया था।
खुद जूही चावला ने एक पुराने इंटरव्यू में 'महाभारत' में अपनी कास्टिंग के बारे में बताया था । उनके मुताबिक़, यह उनकी फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' साइन करने के पहले की बात है।
बकौल जूही, "मैं बी. आर. चोपड़ा साहब से मिली। वे मेरे साथ बेहद सम्मान से पेश आए। उन्होंने 'महाभारत' में द्रौपदी के लिए मेरा स्क्रीन टेस्ट लिया और सिलेक्ट कर लिया।"
जूही ने आगे कहा, "फिर जब 'क़यामत से क़यामत तक' साइन की गई तो उन्होंने (बी.आर. चोपड़ा) मुझसे कहा कि यह (महाभारत) मत करो। टीवी रहने दो। अगर तुम्हारी फिल्म बन रही है तो वहां काम करो।"
जूही कहती हैं, "मैं भी कन्फ्यूज थी कि क्या करूं? यहां तक कि मुझे भी पता नहीं था कि सही क्या रहेगा? इसलिए वह पहले इंसान थे, जिन्होंने मुझे दिशा दिखाई।"
जब जूही चावला 'महाभारत' से आउट हो गईं तो उनकी जगह रूपा गांगुली को द्रौपदी के रोल में लिया गया और उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया।
'क़यामत से क़यामत तक' ने जूही और उनके को-स्टार आमिर खान को रातों रात स्टार बना दिया। फिलहाल जूही शाहरुख़ खान के साथ IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर हैं।