Hindi

'पंचायत' की रिंकी का देसी अंदाज, देखते ही बढ़ी धड़कन, देखें 7 PHOTOS

Hindi

पंचायत की रिंकी दुबे का नया फोटोशूट

पंचायत वेब सीरीज की रिंकी दुबे ने हाल ही में एक नया फोटोशूट करवाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उनका देसी अंदाज देखने को मिल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सांविका है पंचायत की रिंकी दुबे का असली नाम

आपको बता दें कि वेब सीरीज पंचायत में रिंकी दुबे का रोल प्ले कर रही हीरोइन का असली नाम सांविका है। सांविका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव कहते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रिंकी दुबे ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें

पंचायत की रिंकी दुबे की नई फोटोज देखकर फैन्स की धड़कने बढ़ गई हैं। वे लगातार उनकी फोटोज पर कमेंट्स कर रहे हैं। आकांक्षा विश्वकर्मा नाम की यूजर ने लिखा- इस नजाकत ने दीवाना बना दिया।

Image credits: instagram
Hindi

सांविका यानी रिंकी दुबे को बताया खूबसूरत

रिंकी दुबे को देख अर्पण नंदी नाम के यूजर ने लिखा- रिंक्या के पापा, रिंकी को संभालो, यहां लोग धड़ाधड़ गिरते जा रहे हैं। दीनदयाल नाम के यूजर ने लिखा- मेरी फेवरेट खूबसूरत हीरोइन।

Image credits: instagram
Hindi

सांविका की फोटोज पर कमेंट्स

सांविका की फोटोज देखकर नलिनी मलिक नाम की यूजर ने लिखा- रॉकिंग रिंकी जी। अजय नंदानी नाम के यूजर ने लिखा- खूबसूरत क्वीन। अरविंद बानिया नाम के यूजर ने लिखा- खूबसूरत आंखे।

Image credits: instagram
Hindi

सांविका के बारे में

सांविका जबलपुर से हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, पर एक्टिंग में दिलचस्पी उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में ले आई। उन्होंने लखन लीला भार्गव और हजामत जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

वेब सीरीज पंचायत 5 अपडेट

पंचायत वेब सीरीज के अभी तक 4 सीजन आ चुके हैं। कुछ महीने पहले इसके सीजन 5 की घोषणा की गई थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर सीजन 5 अगले साल 2026 में स्ट्रीम किया जाएगा।

Image credits: instagram

इन 7 खूबसूरत TV हसीनाओं ने कम उम्र में मुंबई में खरीदा सपनों घर

अनुपमा के छक्के छुड़ाएंगे ये 6 अपकमिंग शोज, TRP का बदलेगा गेम

रियल लाइफ में ऐसे दिखते हैं पंचायत 4 के STAR, पहचानने में होगी मुश्किल

बुढ़ापे में 6 सितारों ने लिया तलाक, पांचवां नाम करेगा हैरान