Ramayana में सीता बनी ये 6 एक्ट्रेस, Sai Pallavi के सामने ये चुनौती
Hindi

Ramayana में सीता बनी ये 6 एक्ट्रेस, Sai Pallavi के सामने ये चुनौती

साईं पल्लवी को सिंपल रहने की चुनौती
Hindi

साईं पल्लवी को सिंपल रहने की चुनौती

नितेश तिवारी की रामायण में साईं पल्लवी सीता का करिदार निभा रही हैं। साउथ एक्ट्रेस के लिए ये किरदार किसी चुनौती से कम नहीं है।

Image credits: social media
साईं पल्लवी से बढ़ी उम्मीदें
Hindi

साईं पल्लवी से बढ़ी उम्मीदें

साईं पल्लवी हिंदी बेल्ट के लिए एकदम नया नाम हैं, यही वजह है कि ज्यादातर लोगों में उनकी छवि अभी भी निष्पक्ष है। हालांकि उनकी तुलना पूर्व में निभाए गए किरदारों से  होना तय है।

Image credits: social media
 साईं पल्लवी से पहले कई एक्ट्रेस सीता का किरदार निभा चुकी हैं।
Hindi

साईं पल्लवी से पहले कई एक्ट्रेस सीता का किरदार निभा चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

कृति सेनन की आदिपुरुष बनी डिजास्टर

आदिपुरुष में कृति सेनन ने प्रभास के अपोजिट सीता का किरदार निभाया था। हालांकि वे इस किरदार में कोई भी असर छोड़ने में नाकाम रहीं थी ।

Image credits: social media
Hindi

रुबीना दिलैक

देवों के देव महादेव में रुबीना दिलैक ने सीता का किरदार निभाया था। ये सीरियल सुपरहिट हुआ था। रुबीना को सीता के किरदार में पसंद किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

देबिना बनर्जी

आनंद सागर की रामायण में देबिना बनर्जी ने सीता का किरदार दिया था। एक्ट्रेस को इस किरदार में बेहद पसंद किया गया था ।

Image credits: social media
Hindi

नेहा सरगम

नेहा सरगम भी मां सीता का किरदार निभा चुकी हैं। ज़ी टीवी पर प्रसारित हुए सीरियल को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था।

Image credits: social media
Hindi

स्मृति ईरानी

बीआर चोपड़ा की रामायण में स्मृति ईरानी ने सीता का किरदार निभाया था। हालांकि वे इसमें कोई असर पैदा नहीं कर पाईं थीं।

Image credits: social media
Hindi

रामायण के पात्रों का जवाब नहीं

रामानंद सागर की रामायण का हर पात्र दर्शकों के मन में रच बस गया था। राम के रूप में अरुण गोविल और सीता के पात्र में दीपिका चिखलिया दर्शकों की फेवरेट हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

दीपिका चिखलिया बनी आइडल

रामायण में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया एक कलाकार के तौर पर अमर हो गई हैं। उनका निभाया  पात्र की हमेशा से नज़ीर दी जाती है।

Image credits: Social Media

जानिए TV की कौन सी TOP हसीनाएं साउथ की फिल्मों में मचा चुकी हैं तहलका

YRKKH Maha Drama: अनुपमा ऐसे देगी अभीरा का साथ

TMKOC से GHKKPM तक, जानिए कौन हैं TV के TOP 8 कंट्रोवर्सी शोज

बला की HOT है 2 बच्चों की मां श्वेता तिवारी, बोल्डनेस में बेटी से आगे