कौन थी 24 साल की वह एक्ट्रेस, जिसकी मौत को लोग समझ बैठे थे गंदा मजाक!
TV Feb 03 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
जिंदा है पूनम पांडे
पूनम पांडे की मौत की अफवाह पर विराम लग गया है। 32 साल की एक्ट्रेस ने खुद इसका खंडन कर दिया है और बताया है कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति अवेयरनेस के लिए यह अफवाह उड़ाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
वह एक्ट्रेस, जिसकी मौत मजाक लगी थी
8 साल पहले एक एक्ट्रेस ने ख़ुदकुशी कर सनसनी फैला दी थी। हालांकि, जब यह खबर सामने आई तो लोगों ने शुरुआत में इसे मजाक समझ लिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
कौन थी ख़ुदकुशी करने वाली वह एक्ट्रेस?
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम था प्रत्यूषा बनर्जी। उन्हें टीवी शो 'बालिका वधू' में लीड रोल के लिए जाना जाता था और वे शो के नाम से ही लोकप्रिय हो गई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
कब हुआ प्रत्यूषा बनर्जी का निधन?
प्रत्यूषा ने 1 अप्रैल 2016 को मुंबई में अपने फ़्लैट में पंखे से लटककर जान दे दी थी। उनकी मौत से ना केवल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, बल्कि उन्हें जानने वाला हर शख्स सन्न रह गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को लोगों ने मजाक क्यों समझा था
दरअसल. प्रत्यूषा का निधन जिस दिन हुआ, उस दिन अप्रैल फूल मनाया जा रहा था। इसी चलते लोगों ने शुरुआत में यह समझ लिया था कि उनकी मौत की अफवाह उड़ाकर कोई अप्रैल फूल बना रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
मौत के वक्त 24 साल की थी प्रत्यूषा बनर्जी
प्रत्यूषा मौत के वक्त वे 24 साल की थीं। प्रत्यूषा ने 'रक्त संबंध', 'बालिका वधू', 'गुलमोहर ग्रैंड', 'ससुराल सिमर का' और 'अधूरी कहानी हमारी' जैसे शोज में काम किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
क्यों की थी प्रत्यूषा बनर्जी ने ख़ुदकुशी?
प्रत्यूषा मौत के वक्त राहुल राज सिंह की गर्लफ्रेंड थीं, जिन पर उन्हें ख़ुदकुशी को उकसाने का आरोप था। हालांकि, उनका कहना था कि उन्होंने उधारी ना चुका पाने से परेशान होकर ख़ुदकुशी की।