Bigg Boss OTT 3 से यह हसीना हुई मिड वीक इविक्शन में बाहर
TV Jul 03 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बिग बॉस ओटीटी में हुए 3 इविक्शन
बिग बॉस ओटीटी 3 इस समय खूब धमाल मचा रहा है। दरअसल इस शो में 10 दिन में ही 3 इविक्शन हो गए, जिससे शो और चर्चा का विषय बन गया।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग हो चुके हैं शो से बाहर
सबसे पहले हफ्ते में शो में मिड वीक इविक्शन हुआ, जिसमें नीरज गोयत शो से बाहर हो गए। इसके बाद वीकेंड का वार में पायल मलिक को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में हुआ मिड वीक इविक्शन
वहीं, अब बिग बॉस ओटीटी 3 में एक और मिड वीक इविक्शन हो गया है, जिसमें एक हसीना शो से बाहर हो गई। दरअसल शो में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें कई लोग नॉमिनेट हुए।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस ओटीटी 3 में यह लोग हुए नॉमिनेट
ऐसे में वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित, मुनीषा खटवानी, विशाल पांडे, पौलमी दास, शिवानी कुमारी और नैजी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए।
Image credits: Social Media
Hindi
इन लोगों के बीच हुआ टास्क
इसके बाद वोट्स के आधार पर बिग बॉस ने चंद्रिका दीक्षित, पौलमी दास और मनीषा खटवानी को बॉटम तीन में रखा। इसके बाद इन तीनों के बीच भी एक टास्क हुआ।
Image credits: Social Media
Hindi
लव कटारिया ने चली यह चाल
फिर बाहरवाले यानी लव कटारिया को पॉवर मिली कि वो किसी एक कंटेस्टेंट को बचा लें। ऐसे में उन्होंने चंद्रिका को बचाते हुए, पौलमी दास को इविक्ट कर दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है शो में खास?
इस वजह से पौलमी घर से बाहर आ जाती हैं। कहा जा रहा है कि दर्शकों को शो के कुछ कंटेस्टेंट बहुत ज्यादा बोरिंग लग रहे हैं। इस वजह से मेकर्स उन कंटेस्टेंट्स को बाहर निकाल रहे हैं।