कौन है यह मुस्लिम एक्टर, जो राम का रोल कर लूट चुका लाइमलाइट
TV Jan 21 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
राम का रोल कर पॉपुलर हुआ मुस्लिम एक्टर
भगवान राम की कथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए टीवी पर कई सीरियल टेलीकास्ट किए गए हैं। इनमें से एक सीरियल में मुस्लिम एक्टर भगवान राम का रोल कर चुका है।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर कौन है वह सीरियल और वह मुस्लिम एक्टर?
हम जिस सीरियल की बात कर रहे हैं, वह 1997 में टेलीकास्ट हुआ 'जय हनुमान' है। इस शो में भगवान राम का रोल सिराज मुस्तफा खान ने किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
मुस्लिम डायरेक्टर ने ही बनाया था 'जय हनुमान'
जय हनुमान का निर्देशन संजय खान ने किया था और वे ही इसके निर्माता भी थे। सीरियल की कहानी उमेश चन्द्र उपाध्याय ने लिखी थी। हनुमान के रोल में राज प्रेमी नज़र आए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
सिराज मुस्तफा खान ने कई पौराणिक शो किए
सिराज मुस्ताफ़ा खान ने 'जय हनुमान' में भगवान राम का रोल करने के अलावा 'ओम नमः शिवाय' और 'जय महाभारत' में भगवान कृष्ण और 'विष्णु पुराण' महाबली जैसे रोल निभाए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
1998 की फिल्म 'जियाला' में भी दिखे सिराज
सिराज मुस्तफा खान ने सीरियल 'जय जय जय बजरंगबली' में कर्ण, 'CID' में वरदान और '...कोई है' में वरुण के रोल के अलावा 1998 की फिल्म 'जियाला' में भी अहम् रोल निभाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
टीवी इंडस्ट्री में आज भी एक्टिव हैं सिराज
लोग भले ही टीवी के इस राम को भूल गए हैं। लेकिन वे अब भी छोटे पर्दे पर नज़र आते हैं। उन्होंने दंगल टीवी के पोपुलर शो 'इश्कबाज' में शक्ति सिंह ओबेरॉय के रोल में दर्शकों पर छाप छोड़ी।
Image credits: Social Media
Hindi
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं सिराज मुस्तफा खान
सिराज मुस्तफा खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वे यहां पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं और अपनी तस्वीरें यहां साझा करते रहते हैं।