TV

देश के सबसे बड़े पहलवान, King Kong को पटका, रियल लाइफ में भी Hanuman

Image credits: social media

पर्दे पर आते ही दारा सिंह पर टिक जाती थी निगाहें

रामानंद सागर के राम यानि अरुण गोविल के बाद दूसरे सबसे पसंदीदा पात्र हनुमान यानि दारा सिंह थे।

Image credits: Twitter

दारा सिंह का जन्म

19 नवंबर 1928 को पंजाब के धरमूचक गांव में जन्मे दारा सिंह बेहद बलशाली थे। उनके बचपन का नाम दीदार सिंह रंधावा था ।

Image credits: social media

देश के सबसे बड़े रेसलर थे दारा सिंह

दारा सिंह की पूरी लाइफ पहलवानी में गुजरी थी। हैं। 6'2 हाइट और 130 केजी वेट वाले दारा सिंह ने पहलवानी के हर मुकाबले को जीता था।

Image credits: social media

जिसने दी सलाह, दारा सिंह ने उसे ही बनाया गुरु

दारा सिंह को पहलवान हरनाम सिंह की मदद से रेसिलिंग शुरु की थी । उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बिल वरना, रिकीडोजन, स्काई हाई ली, फिरपो, जॉन डिसिल्वा जैसी चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

Image credits: social media

सैकड़ों पहलवानों को चटाई धूल

किंग कॉंग से लडने के पहले दारा सिंह साल 1955 में 500 पहलवानों के साथ दो-दो हाथ करके उन्हें पटकनी दे चुके थे।

Image credits: social media

किंग-कॉन्ग और दारा सिंह के वजन में भारी अंतर

किंग कॉंग से लड़ते समय दारा सिंह का वज़न 127 किलो था। वहीं विदेशी पहलवान 200 किलो वजनी थी ।

Image credits: social media

73 किलो ज्यादा वजनी पहलवान को किया चित

दारा सिंह की हारने पर शर्त लग चुकी थी । लेकिन आखिरकार 127 किलो वजनी दारा सिंह ने 200 किलो के किंग कॉंग को उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया था।

Image credits: social media

दारा सिंह को मिला रुस्तम-ए-हिंद का सम्मान

किंग कांग को हराने के बाद दारा सिंह को रुस्तम-ए-हिंद का सम्मान दिया गया था। ये उनकी लाइफ की सबसे बड़ी अचीवमेंट थी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA

लाऊ थेज को हरा जीती वर्ल्ड चैंपियनशिप

दारा सिंह ने 29 मई 1968 में लाऊ थेज को पछाड़कर वर्ल्ड खिताब अपने नाम किया था । इससे पहले अमेरिका का पहलवान लाऊ थेज 3 बार के हैवीवेट चैम्पियनशिप जीत चुका था।

Image credits: social media

लाउ थेज ने भी की दारा सिंह की तारीफ

लाऊ थेज ने दारा सिंह से पराजित होने के बाद कहा था कि वे इतने शानदार हैं कि उनसे हारने में मुझे कोई शिकायत नहीं है।

Image credits: SOCIAL MEDIA