Hindi

11 साल के बेटे की मौत, दूसरे पर काला जादू ! अब करेंगे पॉलिटिक्स

Hindi

शेखर सुमन ने रेखा के साथ किया डेब्यू

शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने रेखा (Rekha) के साथ शशि कपूर, गिरीन कर्नाड द्वारा डायरेक्ट मूवी ‘उत्सव’ (Utsav) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।

Image credits: Social Media
Hindi

शेखर सुमन की हिट मूवी

शेखर सुमन ने अनुभव, उत्सव, नाचे मयूरी, संसार, त्रिदेव, मानव हत्या, पति परमेश्वर और रणभूमि, दीवाने, हीरामडी- द डायमंड बाज़ार सहित तकरीबन 36 फिल्मों में काम किया है

Image credits: Social Media
Hindi

मल्टी टेलेंटेड है शेखर सुमन

इससे पहले शेखर सुमन का दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सीरियल वाह जनाब हिट शो था । शेखर सुमन ने टीवी पर कॉमेडियन, न्यूज़ प्रेजेंटर, एक्टर, जज जैसे कई किरदार निभाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शेखर सुमन के हिट टीवी शो

शेखर सुमन को टीवी शो देख भाई देख में बेहद पसंद किया गया था। रिपोर्टर, छोटे बाबू, द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो, मूवर्स एन शेकर्स, सिंपली शेखर और कैरी ऑन शेखर उनके कुछ प्रमुख टीवी शो हैं

Image credits: Social Media
Hindi

शेखर सुमन के साथ सबसे बड़ी ट्रेजेडी

शेखर सुमन और उनकी पत्नी को शादी के बाद दो लड़कों अध्ययन सुमन, आयुष सुमन के पेरेंटस बने थे। महज़ 11 साल की उम्र में आय़ुष सुमन की मौत हो गई थी।

Image credits: social media
Hindi

अध्ययन के लिए बेहद पज़ेसिव हुए शेखर सुमन

आयुष सुमन की मौत का गहरा सदमा शेखर सुमन को लगा था । इसके बाद वे अपने दूसरे बेटे अध्ययन सुमन के लिए बेहद पज़ेसिव हो गए थे।

Image credits: our own
Hindi

अध्ययन के लिए कंगना के सामने डटकर खड़े हुए शेखर सुमन

अध्ययन सुमन और कंगना रनौत का अफेयर फिर ब्रेकअप के दौरान शेखर सुमन खुलकर अपने बेटे के सपोर्ट में आ गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कंगना रनौत पर लगाया था काला जादू करने का आरोप

शेखर सुमन ने कंगना रनौत पर अध्ययन पर ब्लैक मैजिक करने का आरोप लगाया था। दोनों तरफ से खूब बयानबाजी भी हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पीएम मोदी से इंस्पायर हैं शेखर सुमन

शेखर सुमन ने एक बार फिर पॉलिटिक्स में वापसी की है। इस बार उन्होंने पीएम मोदी के साथ बीजेपी का सपोर्ट करने का फैसला किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कंगना रनौत के सपोर्ट में करेंगे कैंपेन

हीरामंडी से ट्रेंड में शेखर सुमन ने कहा कि वे कंगना रनौत से सभी मतभेध खत्म करके मंडी लोकसभा से उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार है।

Image credits: Social Media

जानिए कौन हैं Khatron ke Khiladi के सारे सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट

न किडनेप हुए न लापता तो फिर 25 दिनों से कहां भटक रहे थे 'सोढी', खुलासा

अनुज से अनु तक.. ये हैं Anupama की STARS के रियल लाइफ पार्टनर

Reels बनाकर कमाए 200 CR ! 10 फ्लैट, 1 घर में रहती 2 पत्नियां, 4 बच्चे