शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने रेखा (Rekha) के साथ शशि कपूर, गिरीन कर्नाड द्वारा डायरेक्ट मूवी ‘उत्सव’ (Utsav) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।
शेखर सुमन ने अनुभव, उत्सव, नाचे मयूरी, संसार, त्रिदेव, मानव हत्या, पति परमेश्वर और रणभूमि, दीवाने, हीरामडी- द डायमंड बाज़ार सहित तकरीबन 36 फिल्मों में काम किया है
इससे पहले शेखर सुमन का दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सीरियल वाह जनाब हिट शो था । शेखर सुमन ने टीवी पर कॉमेडियन, न्यूज़ प्रेजेंटर, एक्टर, जज जैसे कई किरदार निभाए हैं।
शेखर सुमन को टीवी शो देख भाई देख में बेहद पसंद किया गया था। रिपोर्टर, छोटे बाबू, द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो, मूवर्स एन शेकर्स, सिंपली शेखर और कैरी ऑन शेखर उनके कुछ प्रमुख टीवी शो हैं
शेखर सुमन और उनकी पत्नी को शादी के बाद दो लड़कों अध्ययन सुमन, आयुष सुमन के पेरेंटस बने थे। महज़ 11 साल की उम्र में आय़ुष सुमन की मौत हो गई थी।
आयुष सुमन की मौत का गहरा सदमा शेखर सुमन को लगा था । इसके बाद वे अपने दूसरे बेटे अध्ययन सुमन के लिए बेहद पज़ेसिव हो गए थे।
अध्ययन सुमन और कंगना रनौत का अफेयर फिर ब्रेकअप के दौरान शेखर सुमन खुलकर अपने बेटे के सपोर्ट में आ गए थे।
शेखर सुमन ने कंगना रनौत पर अध्ययन पर ब्लैक मैजिक करने का आरोप लगाया था। दोनों तरफ से खूब बयानबाजी भी हुई थी।
शेखर सुमन ने एक बार फिर पॉलिटिक्स में वापसी की है। इस बार उन्होंने पीएम मोदी के साथ बीजेपी का सपोर्ट करने का फैसला किया है।
हीरामंडी से ट्रेंड में शेखर सुमन ने कहा कि वे कंगना रनौत से सभी मतभेध खत्म करके मंडी लोकसभा से उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार है।