शिवांगी जोशी का शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीजन 4 को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और यह तीन महीने के अंदर ही बंद हो गया।
हर्षद चोपड़ा भी 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीजन 4 में लीड रोल में नजर आए थे, लेकिन शो फ्लॉप होने की वजह से उनका कमबैक भी कुछ खास नहीं रहा।
प्रियांशी यादव ने 'डोरी 2' और 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' से कमबैक किया, लेकिन दोनों ही शो डिजास्टर साबित हुए।
नील भट्ट ने 'गुम है किसी के प्यार में' के बाद 'मेघा बरसेंगे' से छोटे पर्दे पर कमबैक किया, लेकिन यह फ्लॉप रहा।
शब्बीर आहलुवालिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वो 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' में दिखाई दिए थे, लेकिन कुछ ही महीनों में यह शो बंद हो गया।
सौरभ राज जैन ने 'तू धड़कन मैं दिल' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की थी, लेकिन इस शो को कम टीआरपी के चलते बंद कर दिया गया।
निक्की शर्मा के शो 'धाकड़ बीरा' को भी फैंस से प्यार नहीं मिला। इस वजह से इसे ऑफएयर कर दिया गया।
TRP Report: अनुपमा नहीं बल्कि यह शो बना No.1, जानें बाकी शोज का हाल
2025 में बेरोजगारी के दलदल में फंसे 6 स्टार्स, पाई-पाई के लिए मोहताज
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS