Hindi

महाफ्लॉप हुआ 7 TV सेलेब्स का कमबैक, लिस्ट देख लगेगा 440 वोल्ट का झटका

Hindi

शिवांगी जोशी

​शिवांगी जोशी का शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीजन 4 को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और यह तीन महीने के अंदर ही बंद हो गया।

Image credits: Twitter
Hindi

हर्षद चोपड़ा

हर्षद चोपड़ा भी 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीजन 4 में लीड रोल में नजर आए थे, लेकिन शो फ्लॉप होने की वजह से उनका कमबैक भी कुछ खास नहीं रहा।

Image credits: Twitter
Hindi

प्रियांशी यादव

प्रियांशी यादव ने 'डोरी 2' और 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान' से कमबैक किया, लेकिन दोनों ही शो डिजास्टर साबित हुए।

Image credits: Twitter
Hindi

नील भट्ट

नील भट्ट ने 'गुम है किसी के प्यार में' के बाद 'मेघा बरसेंगे' से छोटे पर्दे पर कमबैक किया, लेकिन यह फ्लॉप रहा।

Image credits: Twitter
Hindi

शब्बीर आहलुवालिया

शब्बीर आहलुवालिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वो 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' में दिखाई दिए थे, लेकिन कुछ ही महीनों में यह शो बंद हो गया।

Image credits: Twitter
Hindi

सौरभ राज जैन

सौरभ राज जैन ने 'तू धड़कन मैं दिल' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की थी, लेकिन इस शो को कम टीआरपी के चलते बंद कर दिया गया।

Image credits: Twitter
Hindi

निक्की शर्मा

निक्की शर्मा के शो 'धाकड़ बीरा' को भी फैंस से प्यार नहीं मिला। इस वजह से इसे ऑफएयर कर दिया गया।

Image credits: Twitter

TRP Report: अनुपमा नहीं बल्कि यह शो बना No.1, जानें बाकी शोज का हाल

2025 में बेरोजगारी के दलदल में फंसे 6 स्टार्स, पाई-पाई के लिए मोहताज

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS