Hindi

'क्योंकि..' के STARS 17 साल पहले दिखते थे ऐसे, देखे ट्रांसफॉर्मेशन PIX

Hindi

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी को अपने करियर की असली पहचान 'क्योंकि...' में तुलसी का रोल निभाकर ही मिली थी। इतने सालों में उनका लुक काफी बदल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अमर उपाध्याय

अमर उपाध्याय को 'क्योंकि...' में खूब पसंद किया गया था। इस शो के जरिए वो घर-घर में फेमस हो गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

रोनित रॉय

रोनित रॉय 'क्योंकि..' में मिहिर विरानी का किरदार निभाते थे। इतने साल बाद रोनित ऐसे दिखते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हितेन तेजवानी

हितेन तेजवानी 'क्योंकि...' के बाद कसौटी जिंदगी की, बालिका वधू, जैसे शोज में भी नजर आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरी प्रधान

गौरी प्रधान की खूबसूरती आज भी वैसी ही है। इतने सालों में उनका लुक कुछ खास नहीं बदला है।

Image credits: Social Media
Hindi

मौनी रॉय

'क्योंकि...' में मौनी रॉय ​​कृष्णा तुलसी विरानी के रोल में नजर आई थीं। इस शो के जरिए मौनी ने एक्टिंग डेब्यू किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

प्राची शाह

प्राची शाह पॉपुलर शो 'क्योंकि...' में अहम रोल में नजर आती थीं। सालों बाद प्राची ऐसी दिखाई देती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जया भट्टाचार्य

जया भट्टाचार्य ने 'क्योंकि...' में पायल मेहरा की भूमिका निभाई थी। इस शो के बाद भी वो कई शोज में नजर आई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

करिश्मा तन्ना

'क्योंकि...' में करिश्मा तन्ना दिखाई दी थीं। इस शो के बाद वो फिल्मों और वेब सीरीज में भी दिखाई दीं।

Image credits: Social Media
Hindi

शिल्पा सकलानी

शिल्पा सकलानी इतने सालों बाद भी वैसी ही दिखाई देती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी को इतने सालों बाद देखकर लोग हैरान हो गए हैं। उनका कहना है कि मंदिरा काफी बदल गई हैं।

Image credits: Social Media

Leopard लुक में Shama Sikander, वाइल्ड एक्सप्रेशन ने किया इम्प्रेस

ये हैं TV के 5 पॉपुलर ब्रेकअप, अब लिस्ट में जुड़ा इस कपल का नाम

TRP रिपोर्ट में अनुपमा ने इन शोज की बजाई बैंड, जानें किस No. पर YRKKH?

BB19 के लिए मेकर्स ने किया 8 Celebs को अप्रोच, एक है TOP एक्ट्रेस