अगर कोई यह सवाल करें तो 100 में से 80 लोग जेठालाल का नाम लेंगे। जेठालाल वही किरदार है, जिसे दिलीप जोशी निभा रहे हैं।
TMKOC में 'जेठालाल' के एक्सप्रेशन और बात करने का तरीका लोगों को खूब हंसाता है। लेकिन उनका एक डायलॉग बैन हो चुका है।
हाल ही में दिलीप जोशी सौरभ पंत के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन पर डायलॉग 'ए पागल औरत' बोलने पर पाबंदी लगा दी गई थी।
दिलीप की मानें तो 'ए पागल औरत' डायलॉग स्क्रिप्ट में नहीं था। वे कहते हैं, "ये जो 'पागल औरत' वाला था, वो मैंने इम्प्रोवाइज किया था। सेट पर दया के रिएक्शन पर यह इम्प्रोवाइज किया था।"
बकौल दिलीप, "एक सीन के दौरान दया (दिशा वाकाणी) ने जिस तरह से रिएक्ट किया, उसे देखकर शूटिंग के दौरान मेरे मुंह से अचानक यह लाइन निकल गई।"
दिलीप जोशी कहते हैं, "बाद में कुछ महिलाओं ने आंदोलन किया और मुझे बताया गया कि आगे से आप ये नहीं बोलेंगे।" इसके बाद TMKOC में इस लाइन को बैन कर दिया गया।