TMKOC: जेठालाल का वो डायलॉग, जिस पर लग चुका बैन!
Hindi

TMKOC: जेठालाल का वो डायलॉग, जिस पर लग चुका बैन!

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का फेमस किरदार
Hindi

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का फेमस किरदार

अगर कोई यह सवाल करें तो 100 में से 80 लोग जेठालाल का नाम लेंगे। जेठालाल वही किरदार है, जिसे दिलीप जोशी निभा रहे हैं।

Image credits: Social Media
'जेठालाल' के एक्सप्रेशन और बात करने का तरीका हंसाता है
Hindi

'जेठालाल' के एक्सप्रेशन और बात करने का तरीका हंसाता है

TMKOC में 'जेठालाल' के एक्सप्रेशन और बात करने का तरीका लोगों को खूब हंसाता है। लेकिन उनका एक डायलॉग बैन हो चुका है।

Image credits: Social Media
'जेठालाल' का कौन-सा डायलॉग्स हो चुका है बैन?
Hindi

'जेठालाल' का कौन-सा डायलॉग्स हो चुका है बैन?

हाल ही में दिलीप जोशी सौरभ पंत के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन पर डायलॉग 'ए पागल औरत' बोलने पर पाबंदी लगा दी गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

दिलीप जोशी ने पॉडकास्ट पर क्या कुछ बताया

दिलीप की मानें तो 'ए पागल औरत' डायलॉग स्क्रिप्ट में नहीं था। वे कहते हैं, "ये जो 'पागल औरत' वाला था, वो मैंने इम्प्रोवाइज किया था। सेट पर दया के रिएक्शन पर यह इम्प्रोवाइज किया था।"

Image credits: Social Media
Hindi

एक सीन के दौरान डायलॉग मुंह से निकला और मशहूर हो गया

बकौल दिलीप, "एक सीन के दौरान दया (दिशा वाकाणी) ने जिस तरह से रिएक्ट किया, उसे देखकर शूटिंग के दौरान मेरे मुंह से अचानक यह लाइन निकल गई।"

Image credits: Social Media
Hindi

TMKOC में बैन क्यों हो गया था 'ए पागल औरत'

दिलीप जोशी कहते हैं, "बाद में कुछ महिलाओं ने आंदोलन किया और मुझे बताया गया कि आगे से आप ये नहीं बोलेंगे।" इसके बाद TMKOC में इस लाइन को बैन कर दिया गया।

Image credits: Social Media

OTT पर वो 7 सबसे महंगी वेब सीरीज, बजट ही नहीं, जिनकी कहानी भी शानदार!

OTT पर इस वीकेंड आईं 14 मूवी-वेब सीरीज, जानिए किसे कहां फ्री में देखें

TRP में TMKOC ने मारी बाजी, इसने छीनी 'उड़ने की आशा' से No.1 की गद्दी

लग्जरी का दूसरा नाम है Ekta Kapoor का घर, 7 PHOTOS में करें होम टूर