Hindi

22 साल की TV एक्ट्रेस के SRK,अमिताभ से ज्यादा फॉलोअर्स,चौंका देगी कमाई

Hindi

टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं Jannat Zubair Rahmani

जन्नत जुबैर रहमानी टेलीविजन इंडस्ट्री में एक बेहद पॉप्युलर नाम हैं और उन्होंने हाल ही में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया है।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani instagram
Hindi

जन्नत का गाया गाना हुआ सुपरहिट

जन्नत जुबैर रहमानी को कई म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया है, उन्होंने एक गाना भी गाया जो बड़ा हिट हुआ था ।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani instagram
Hindi

जन्नत जुबैर रहमानी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की शुरुआत

जन्नत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में 7 साल की उम्र में टीवी शो चांद के पार चलो से की थी ।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani instagram
Hindi

जन्नत जुबैर रहमानी के सुपरहिट सीरियल

जन्नत जुबैर रहमानी ने काशी - अब ना रहे तेरा कागज कोरा और फुलवा, तू आशिकी से जैसे सीरियल से नाम कमाया है।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani instagram
Hindi

खतरों के खिलाड़ी में जन्नत जुबैर रहमानी ने की टफ फाइट

जन्नत जुबैर रहमानी ने रियलिटी गेम शो खतरों के खिलाड़ी में पार्टीसिपेट किया था। उन्होंने इस शो में दूसरे कंटस्टेंट को कड़ी टक्कर दी थी।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani instagram
Hindi

जन्नत ने पंजाबी फिल्मों में किया डेब्यू

जन्नत ज़ुबैर रहमानी ने हाल ही में दिलराज ग्रेवाल के साथ कुलचे छोले के साथ अपना पंजाबी डेब्यू किया, जो 11 नवंबर 2022 को रिलीज़ हुई थी।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani instagram
Hindi

SRK से ज्यादा बड़ी फैन फॉलोइंग

जन्नत ज़ुबैर रहमानी की शाहरुख खान (42.5 मिलियन), अमिताभ बच्चन (37.5 मिलियन), जान्हवी कपूर (22.1 मिलियन) और सारा अली खान (43.3) से बड़ी फैन फॉलोइंग है। 

Image credits: Jannat Zubair Rahmani instagram
Hindi

जन्नत की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग

जन्नत जुबैर रहमानी की इंस्टाग्राम पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है । इंस्टाग्राम पर उन्हें  47.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। 

Image credits: Jannat Zubair Rahmani instagram
Hindi

जन्नत हर पोस्ट से कमाती हैं लाखों रुपए

जन्नत जुबैर रहमानी कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट 1.5 लाख से 2 लाख रुपये कमाती हैं और उनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये है।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani instagram
Hindi

महज़ 22 साल की उम्र में बड़े कारनामे

जन्नत जुबैर रहमानी 22 साल की है, वे मीडिया, मार्केटिंग और ऐड कैटेगिरी में फोर्ब्स की अंडर 30 लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani instagram
Hindi

आलीशान घर और लग्जरी कारों की मालकिन हैं जन्नत

जन्नत जुबैर रहमानी के पास एक आलीशान घर है,जिसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है । उनके पास शानदार कारों का कलेक्शन भी है।

Image credits: Jannat Zubair Rahmani instagram

TV के राम अरुण गोविल की बेटी, खूबसूरती में पड़ती है हीरोइनों पर भारी

सनी लियोनी-नोरा तक, बिग बॉस में इन विदेशी कंटेस्टेंट ने लिया हिस्सा

GHKKPM ट्विस्ट: सवि ने क्यों किया दोबारा कॉलेज जॉइन करने से इंकार

कौन हैं MP की ऐश्वर्या, जो Bigg Boss 17 में तहलका मचाने को हैं तैयार