TV

Anupamaa के 4 ट्विस्ट: मालती देवी ने ऐसे लिया अनुपमा से बदला

Image credits: Social Media

मालती देवी ले रही है अनु से बदला

अनुपमा में ड्रामा जारी है। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि मालती देवी, अनु की जिंदगी बर्बाद करने की साजिश रच रही है और उसके बच्चों को उससे दूर करने की चाल चल रही है।

Image credits: Social Media

डिंपी फ्लॉन्ट करेगी अपनी नई कार

अब शो में देखने को मिलेगा कि किंजल एक मीटिंग के लिए निकलने वाली होगी। इतने में डिंपी उसे अपनी नई कार से छोड़ने का ऑफर देगी। हालांकि किंजल मना कर देगी।

Image credits: Social Media

गुरु मां ने चली नई चाल

तभी शाह हाउस गुरुमां के कुछ असिस्टेंट आते हैं और डिंपी को कार वापस करने के लिए कहते हैं। इसके साथ ही वो उन्हें उनका टर्मिनेशन लेटर भी दे देते हैं।

Image credits: Social Media

मालती देवी नहीं उठाएगी फोन

जब डिंपी उन्हें कार देने से इनकार करे, तो वो पुलिस बुलाने की धमकी देंगे। इसके बाद कपल मालती देवी को कॉल करेगा, लेकिन वो उनका फोन नहीं उठाएगी, जिससे वो शॉक रह जाते हैं।

Image credits: Social Media

अनु को घर बुलाएगी डिंपी

इसके बाद सभी लोग उन्हें समझाएंगे कि मालती देवी ने यह सब अनु से बदला लेने के लिए किया है। इसके बाद डिंपी, अनुपमा को फोन करेगी और उसे घर बुलाती है।

Image credits: Social Media

अनु पर भड़क जाएगा समर

इसके बाद डिंपी अनु पर उनकी नौकरी छीनने का आरोप लगाएगी। फिर घर में तनाव बढ़ने लगेगा और समर भी अपनी मां पर भड़क जाएगा। वो अनु पर सबकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाता है।

Image credits: Social Media

अनु करेगी घर में बंटवारा

इसके बाद डिंपी से तंग आकर अनु घर में बंटवारा कर देगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि इन सबके बीच अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी कैसे आगे बढ़ाएंगी।

Image credits: Social Media