Anupamaa के 4 ट्विस्ट: काव्या को धक्के मार कर घर से बाहर निकालेंगी बा
TV Sep 01 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा में नहीं कम हो रहे ट्विस्ट
अनुपमा में हर दिन नया ट्विस्ट आता जा रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि जहां डिंपी शाह परिवार को तोड़ना चाहती है। वहीं अधिक का दोहरा चेहरा सबके सामने आ जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
बा-बापूजी को पता चलेगी सच्चाई
अब शो में दिखाया जाएगा कि काव्या अपनी प्रेग्नेंसी की सच्चाई बा और बापूजी को बता देगी। इसके बाद दोनों ही इस सच को बर्दश्त नहीं कर पाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
काव्या को खरी खोटी सुनाएंगी बा
फिर बा परिवार से सच्चाई छुपाने के लिए काव्या को फटकार लगाएंगी और कहेंगी कि ये वनराज का बच्चा नहीं है और चाहे कुछ भी हो जाए वो इस बच्चे को कभी स्वीकार नहीं करेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बापूजी लगाएंगे अनुपमा को फटकार
यहां तक कि बापूजी भी सच छिपाने के लिए वनराज और अनुपमा को फटकार लगाएंगे और वो बच्चे को स्वीकार नहीं करने की कसम खाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
काव्या को घर से निकालेंगी बा
उसके बाद बा, काव्या को घर से निकालेंगी। फिर अनुपमा, काव्या का साथ देते हुए बोलेगी कि जब आपके बेटे ने मुझे धोखा दिया था क्या आपने बेटे को घर से निकाला था।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु देगी काव्या का साथ
अनु आगे कहेगी कि दोनों अपने-अपने तरीके से गलत हैं, और जब वनराज को माफ किया जा सकता है, तो काव्या को क्यों नहीं। इस हालत में काव्या कहां जाएगी। बच्चे को कुछ हो गया तो क्या होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
खैर, अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि बा इस स्थिति पर कैसे रिएक्ट करेंगी। क्या वो बच्चे और काव्या को स्वीकार करेंगी या नहीं।