YRKKH के 3 Twists: क्यों पुलिस ने किया अभिमन्यु-अक्षरा को गिरफ्तार ?
TV Sep 15 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभिमन्यु-अक्षरा की होगी दोबारा शादी
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिन पर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मनीष, अभिमन्यु और अक्षरा की दोबारा शादी करवाने की बात करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
नए मिशन पर लगा परिवार
अब शो में दिखाया जाएगा कि दोनों परिवार अभिमन्यु और अक्षरा को फिर से मिलाने के मिशन पर लग जाएंगे। वो प्लान बनाएंगे कि उन दोनों को एक-दूसरे के दिल की बात पता चल जाए।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिमन्यु-अक्षरा को ऐसे मिलवाएंगे परिवार के लोग
ऐसे में परिवार के लोग अभिमन्यु और अक्षरा को एकदूसरे के नाम से गिफ्ट भेजेंगे। फिर अक्षरा और अभिमन्यु दोनों किसी खास से मिलने के लिए पार्क में जाएंगे, लेकिन वहां अचानक पुलिस आ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पुलिस हिरासत में जाएंगे अभिमन्यु-अक्षरा
पुलिस को लगेगा कि वो लोग पार्क में कुछ गलत कर रहे होते हैं। इस वजह से अभिमन्यु और अक्षरा को पुलिस हिरासत में ले लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब देखना खास होगा कि पुलिस के हिरासत में लेने के बाद अभिमन्यु और अक्षरा कैसे रिएक्ट करेंगे। वहीं दोनों की शादी हो भी पाएगी या नहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिरा की हो जाएगी शादी
आने वाले दिनों में शो में कई दिलचस्प ट्रैक देखने को मिल सकते हैं क्योंकि आखिरकार एक बार फिर अभिरा फिर से मिलेंगे और उनकी शादी होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
YRKKH में आ सकता है लीप
YRKKH में लीप से पहले अक्षरा और अभिमन्यु की शादी हो जाए और उनकी एक बच्ची हो जिसका नाम वे नायरा रखें। फिर शो 20 साल का लीप लेगा और चौथी पीढ़ी इसकी कमान संभालेगी।