Hindi

TV TRP: TMKOC ने टॉप 5 में बनाई जगह, जानें अनुपमा सहित बाकी शोज का हाल

Hindi

अनुपमा

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में का नाम नंबर वन पर है। इसे 2.3 रेटिंग मिली है।

Image credits: Twitter
Hindi

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को दूसरे नंबर के साथ 2.1 रेटिंग मिली है।

Image credits: Twitter
Hindi

उड़ने की आशा

टीवी शो 'उड़ने की आशा' को 2.0 रेटिंग के साथ तीसरी पोजीशन मिली है।

Image credits: Twitter
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स इसे टॉप पर लाने के लिए खूब ट्विस्ट ला रहे हैं। इसे 1.9 रेटिंग मिली के साथ चौथा स्थान मिला है।

Image credits: Twitter
Hindi

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता का शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को इस हफ्ते 1.9 रेटिंग के साथ पांचवां नंबर मिला है।

Image credits: Twitter
Hindi

तुम से तुम तक

'तुम से तुम तक' ने इस बार भी टॉप 6 में अपनी जगह बना ली है। इसे 1.8 रेटिंग मिली है।

Image credits: Twitter
Hindi

बिग बॉस 19

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को 1.4 रेटिंग के साथ छठा स्थान मिला है।

Image credits: Twitter

वो 7 एक्ट्रेसेस, जो दो शादी के बाद भी सच्चे प्यार के लिए तरस रही हैं

TV TRP REPORT में 'बिग बॉस' ने बनाई अपनी ये जगह, जानें No.1 पर कौन?

Bigg Boss 19 में होगा धमाकेदार मीडिया राउंड, घरवालों की लगेगी क्लास

लाफ्टर शेफ 3 से कटा 7 STARS का पत्ता, नाम सुन लगेगा 440 वोल्ट का झटका!