कौन है पंड्या स्टोर की यह हसीना, जो है BB18 की दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट
TV Oct 02 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस दिन ऑनएयर होगा बिग बॉस 18
'बिग बॉस' का 18वां सीजन 6 अक्टूबर से ऑनएयर होने वाला है। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि इस शो के लिए मेकर्स ने किन सेलेब्स को अप्रोच किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह 2 लोग हैं शो के कंफर्म कंटेस्टेंट
हाल ही में पहली कंटेस्टेंट के तौर पर निया शर्मा का नाम सामने आया। वहीं अब शो की दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आ है। कहा जा रहा है एक्ट्रेस एलिस कौशिक दूसरी कंटेस्टेंट हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इन शोज में नजर आ चुकी हैं एलिस
एलिस शो पंड्या स्टोर नजर आती थीं। वो शो में रावी पंड्या के किरदार में दिखाई देती थीं। इसके साथ ही वो 'ससुराल सिमर का' और 'कहां हम कहां तुम' जैसे टीवी शोज में भी दिखाई दे चुकी हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस टीवी एक्ट्रेस के साथ है एलिस का खास रिश्ता
एलिस कौशिक एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को अपनी बहन मानती हैं। वहीं हाल ही में वो दीपिका के क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च से पहले उनके कपड़ों को पहनकर फोटो शूट करती हुई भी दिखाई दी थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स को डेट कर रही हैं एलिस
वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो एलिस कौशिक 'पंड्या स्टोर' के को-स्टार कंवर ढिल्लन को डेट कर रही हैं। उन्होंने कई साल पहले इसे अधिकारिक किया था।