BJP ज्वाइन करने के बाद रुपाली छोड़ेंगी अनुपमा? यह सेलेब्स भी हुए बाहर
Hindi

BJP ज्वाइन करने के बाद रुपाली छोड़ेंगी अनुपमा? यह सेलेब्स भी हुए बाहर

पारस कलनावत
Hindi

पारस कलनावत

पारस कलनावत को भी रातों रात शो से निकाल दिया गया था।

Image credits: Social Media
आनेरी
Hindi

आनेरी

शो में मालविका बनी आनेरी ने खतरों के खिलाड़ी की वजह से शो छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media
सागर पारेख
Hindi

सागर पारेख

सागर पारेख ने भी शो में समर का किरदार निभाया था, लेकिन किसी कारणवश शो छोड़ दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

मुस्कान बामने

मुस्कान बामने शो में अनुपमा की बेटी का किरदार निभाती थीं। उन्होंने लीप के बाद इस शो को छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अनघा भोसले

अनघा भोसले ने पर्सनल कारण की वजह से इस शो को टाटा बाय-बाय कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अपूर्वा

अपूर्वा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने ने भी इस शो को छोड़ दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मेहुल निसार

मेहुल निसार ने लीप के बाद शो छोड़ दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा

कहा जा रहा है कि अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। इसके बाद वो शो को छोड़ देंगी। अब देखना खास होगा कि रूपाली शो छोड़ती हैं या नहीं।

Image credits: Social Media

TGIKS के लिए करोड़ों वसूल रहे कपिल शर्मा, जाने बाकी स्टारकास्ट की Fees

मई में OTT पर होगा जोरदार धमाका, रिलीज ही रहीं ये 10 वेब सीरीज

इस जगह से कॉपी किए गए हैं TV के यह टॉप शोज, लिस्‍ट देख चौंक जाएंगे आप

क्या लापता होना 'सोढ़ी' का खुद का रचा षडयंत्र? 6 Points में समझे सबकुछ