BJP ज्वाइन करने के बाद रुपाली छोड़ेंगी अनुपमा? यह सेलेब्स भी हुए बाहर
TV May 03 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
पारस कलनावत
पारस कलनावत को भी रातों रात शो से निकाल दिया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
आनेरी
शो में मालविका बनी आनेरी ने खतरों के खिलाड़ी की वजह से शो छोड़ दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
सागर पारेख
सागर पारेख ने भी शो में समर का किरदार निभाया था, लेकिन किसी कारणवश शो छोड़ दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
मुस्कान बामने
मुस्कान बामने शो में अनुपमा की बेटी का किरदार निभाती थीं। उन्होंने लीप के बाद इस शो को छोड़ दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अनघा भोसले
अनघा भोसले ने पर्सनल कारण की वजह से इस शो को टाटा बाय-बाय कर दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अपूर्वा
अपूर्वा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने ने भी इस शो को छोड़ दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
मेहुल निसार
मेहुल निसार ने लीप के बाद शो छोड़ दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा
कहा जा रहा है कि अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। इसके बाद वो शो को छोड़ देंगी। अब देखना खास होगा कि रूपाली शो छोड़ती हैं या नहीं।