Hindi

YRKKH Spoiler: शो में हुई विलेन की एंट्री, अरमान का ऐसे हुआ एक्सीडेंट

Hindi

अरमान-अभीरा की जिंदगी में हुई युवराज की एंट्री

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों ढेर सारे ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान की जिंदगी में युवराज की एंट्री हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में होगा नया ड्रामा

युवराज उदयपुर आ गया है और अब अभीरा को अपनी जिंदगी में लाना चाहता है, लेकिन इस बीच उसे ये भी पता चल गया है कि अभीरा और अरमान की शादी हो गई है, जिसके बाद वो नया ड्रामा करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

युवराज करेगा अभीरा पर हमला

अब शो में दिखाया जाएगा कि युवराज पोद्दार हाउस में घुसकर अभीरा पर हमला करता है और अरमान पर बंदूक भी तान देता है। अभीरा-अरमान की चोट देखकर घरवाले परेशान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान नहीं छोड़ेगा अभीरा का पीछा

फिर युवराज पौद्दार हाउस से भाग जाएगा, लेकिन अरमान उसका पीछा नहीं छोड़ेगा। वो अभीरा को घर में अकेले छोड़कर युवराज के पीछे भागेगा, लेकिन यहां पर युवराज को पकड़ नहीं पाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान का हुआ एक्सीडेंट

उसके बाद अरमान का एक्सीडेंट हो जाएगा। सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अरमान एक्सीडेंट की जगह से चला जाता है, तभी युवराज का भी एक्सीडेंट हो जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सबको पता चला ये सच

युवराज मनीष गोयनका की कार के आगे आ जाता है और फिर सभी लोग उसे अस्पताल में चेकअप करवाकर अपने घर ले जाते हैं। यहां पर युवराज का ड्राइविंग लाइसेंस देखकर सबको उसके नाम का पता चलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अरमान पौद्दार हाउस वापस आएगा। अभीरा-अरमान एक दूसरे को दवा लगाते हैं। बाद में दोनों परिवार वालों को घर में हुए हादसे के बारे में बताते हैं, जिसके बाद सभी लोग टेंशन में आ जाते हैं।

Image credits: Social Media

इन 8 हीरोइन ने की करोड़पति बिजनेसमैन से शादी, जानें लिस्ट में ऊपर कौन?

तेजस्वी-हर्षद तक, एक्टर के साथ-साथ इंजीनियर भी हैं TV के यह सेलेब्स

करोड़ों के बिजनेस की मालकिन हैं TV की यह 6 TOP हसीनाएं

Anupamaa Spoiler Alert: इस वजह से अनुपमा पर फटा अनुज का गुस्सा