YRKKH DHAMAKA: रूही की इस चाल पर पानी फेरेगी अभीरा
TV Nov 23 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
रूही लेगी अभीरा से बदला
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, रूही को बच्चे का नाम रखने का हक दे देगा। ऐसे में रूही, अभीरा से बदला लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को लगेगी रूही के प्लान की भनक
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा को रूही के प्लान की भनक हो जाएगी और वो बार-बार अरमान को आगाह करती है। इसके बाद नामकरण का फंक्शन शुरु होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही की चाल ऐसे पड़ेगी उल्टी
रूही की चाल उल्टी कर अभीरा बच्चे का नाम अपशगुन से बदलकर दक्ष रख देती है। इससे रूही चिड़ जाती है। वहीं रोहित को हॉस्पिटल की नर्स ब्लैकमेल करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीर करेगा मनीष गोयनका का पीछा
दूसरी तरफ, अभीर अपनी कार से मनीष गोयनका का पीछा करता है, क्योंकि उसे पता चलता है कि उनके शॉपिंग ऑर्डर बदल गए हैं। वह उनका सामान लौटाने के लिए उनके पास जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
मनीष इस वजह से होगी परेशान
लेकिन अभीर मनीष से बहुत गंदे तरीके से बात करता है, जिससे वो परेशान हो जाता है। मनीष के चेहरे पर परेशानी देख अभीरा उसे कुछ भी छुपाने से मना कर देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में देखना खास होगा कि जब अभीरा के बच्चे का सच सबको पता चलेगा, तो क्या होगा।