YRKKH Maha Twist: क्या अभीरा-अरमान को धक्के मारकर घर से निकालेंगी दादी
TV Apr 24 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से रूही को हो रही जलन
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा को साथ देखकर रूही को जलन हो रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी होंगे हैरान
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान-अभीरा और उनकी डील वाली शादी का संजय फुपा पर्दाफाश करेंगे। यह सच्चाई सुनकर विद्या हैरान रह जाएगी। ऐसे में विद्या गुस्से में अरमान को थप्पड़ मार देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा ऐसे देगी अरमान का साथ
ऐसे में सबके सामने अभीरा, अरमान के लिए स्टैंड लेगी और विद्या को अरमान को मारने से रोकने की कोशिश करेगी, तो विद्या गुस्से में अभीरा को धक्का दे देगी और अभीरा सोफे पर गिर जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
परिवार के खिलाफ जाकर अभीरा की मदद करेगा अरमान
फिर अरमान, अभीरा की मदद के लिए आगे बढ़ेगा। इसके बाद विद्या रोने लगेगी और कहेगी कि ऐसा लगता है कि उसका भरोसा टूट गया है। ऐसे में अरमान उसे समझाने की कोशिश करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब देखना खास होगा कि क्या विद्या और दादीसा इतना बड़ा सच छुपाने के लिए अरमान और अभीरा को पोद्दार हाउस से बाहर निकाल देंगी या नहीं?
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में नया
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इतना नाटक होने के बाद आखिरकार अभीरा हिम्मत हार जाएगी और पोद्दार परिवार का घर छोड़कर वहां से निकल जाएगी।