ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा, आरके यानी रूप के अंडर में इंटर्नशिप कर रही है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान के लिए गिफ्ट खरीदेगी, लेकिन रूप उस गिफ्ट में बदलकर पोद्दार हाउस भेज देगा। फिर जब वो गिफ्ट वहां खुलेगा, तो खूब हंगामा होगा।
दरअसल उस गिफ्ट में चप्पल होगी, जिसे देखकर अरमान का गुस्से से लाल हो जाएगा। अरमान, अभीरा को एलिमनी में कार देगा, जिससे वो बुरी तरह भड़क जाएगी।
इसके बाद अरमान, अभीरा से कहेगा कि तुम्हें कितने पैसे चाहिए। यह सुनकर अभीरा कहेगी कि तुम इतने दिन मेरे साथ रहकर भी मुझे नहीं समझ पाए।
इसके बाद अभीरा को पता चलेगा कि आरके की मां बहुत बीमार हैं। ऐसे में वो उसकी मदद में लग जाएगी। इस दौरान अरमान दोनों को देख लेगा और उसे जलन होने लगेगी।
फिर अभीरा को पता चलेगा कि आरके नहीं बल्कि अरमान शिवांगी का असली बेटा है। इस सच्चाई का पता लगने के बाद अभीरा और अरमान की जिंदगी में खूब तमाशा होगा।