Hindi

YRKKH Twist: दादी सा से यह शख्स मांगेगा प्यार की भीख

Hindi

अभीरा ने बनाई अरमान से दूरी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही-अरमान की सच्चाई पता चलने के बाद अभीरा ने अरमान से दूरी बना ली है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा हुई हैरान

अब शो में दिखाया जाएगा कि माधव, अभीरा को बताता है कि वो जिस घर में रह रही है, वो अरमान की असली मां शिवानी का है। ऐसे में अभीरा हैरान रह जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा के आगे भीख मांगेगी विद्या

दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में दादी सा सभी सुहागन के माधे पर टिका लगाएंगी, लेकिन विद्या अपनी सास को मना कर देगी। वो कावेरी पोद्दार से झोली फैलाकर माधव को घर बुलाने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान लगाएगा दादी सा पर आरोप

लेकिन कावेरी पोद्दार ये सब करने के लिए मना कर देंगी। वहीं अरमान दादी सा पर आरोप लगाएगा कि वह चाहती ही नहीं कि माधव यानी उसके पापा घर आएं।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान करेगा विद्या से यह वादा

इसके बाद अरमान अपनी मां से वादा करेगा कि वो माधव को घर लाएगा। फिर अरमान, माधव के पास जाएगा और उसे विद्या की हालत के बारे में बताएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा सुनेगी अरमान की यह बातें

अरमान अपने पापा को घर चलने के लिए कहेगा, लेकिन माधव, अभीरा को अकेले छोड़ने के लिए मना कर देगा। माधव की जिद्द देखकर अरमान वहां से चला जाएगा, लेकिन अभीरा सब कुछ सुन लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा लेगी यह फैसला

फिर अभीरा माधव से घर जाने के लिए कहेगी, लेकिन वो एक नहीं सुनेगा। इसके बाद चारू का वीडियो कॉल आएगा। ऐसे में वो विद्या को रोते हुए देखेगी। इसके बाद वो माधव को घर भेजने का फैसला लेगी।

Image credits: Social Media

Hina Khan के लिए इमोशनल हुईं Shehnaz Gill,इन सेलेब्रिटी ने किया रिएक्ट

इतना आलीशान है YRKKH की Hina Khan का घर, देखें Inside फोटोज

Bigg Boss OTT 3 MAHA धमाका: खुलेगी इस 'पाखंडी' शख्स की पोल? मचेगा बवाल

जानिए कौन है Bigg Boss के इतिहास का सबसे अमीर कंटेस्टेंट?