ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही-अरमान की शादी की तैयारियां चल रही हैं, जिससे अभीरा का बुरा हाल हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग करेंगे अभीरा को फोन
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा के पास अरमान के दोस्तों का फोन आएगा, जो अरमान के लिए बैचलर पार्टी अरेंज करेंगे। फिर अभीरा, रूही-अरमान के साथ कपड़े सेलेक्ट करने जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से मनीष होगा इमोशनल
वहां पर अभीरा, रूही को वेडिंग ड्रेस सिलेक्ट करने में मदद करेगी, जिसमें अभीरा परेशान हो जाएगी। वहीं गोयनका हाउस में मनीष गोयनका अपने पुराने दिनों को याद करके इमोशनल हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही जाएगी अरमान के साथ हनीमून
दूसरी तरफ रूही और अरमान घर पहुंच जाएंगे और यहां रूही, अरमान से हनीमून की बात करेगी। तभी अभीरा आ जाएगी और दोनों के शूट की बात करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान करेगा रूही की तारीफ
अभीरा दोनों से उनके स्पेशल मोमेंट और अच्छी क्वालिटी की बात करेगी। इस मौके पर अरमान, अभीरा को सुनाते हुए रूही की तारीफ करेगा और रूही को मैच्योर कहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फिर आखिरी में दादी सा भी अभीरा को सुनाएंगी, जिस वजह से वो काफी दुखी हो जाएगी। अब देखना खास होगा कि क्या वाकई अरमान और रूही की शादी होगी या नहीं।