ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या की वजह से अरमान-अभीरा का रिश्ता टूट गया है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, चारू-अबीर को एक करने के लिए उन्हें पार्क में मिलने बुलाएगी। इस दौरान वहां पर अचानक से अरमान पहुंच जाएगा।
इस दौरान अरमान-अभीरा पहले एक-दूसरे को देखकर चुप हो जाएंगे। फिर उनका रोमांस शुरू हो जाएगा। वो भूल जाएंगे कि वो दोनों अलग हो गए हैं।
फिर एकदम से अरमान को होश आएगा, तो वो अभीरा से दूर हो जाएगा। इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगेगी। आखिरी में अरमान अभीरा को चारू से दूर रहने की नसीहत देगा।
इस ड्रामे से अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी। यह सब देखने के बाद अबीर गुस्से में दवा लेना बंद कर देगा। ऐसे में परिवार के सभी लोग परेशान हो जाएंगे।
ऐसे में देखना खास होगा कि अभीरा और अरमान का मिलन कैसे होगा। वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अबीर को उसका प्यार कैसे मिल पाएगा।