YRKKH में शुरू होते ही खत्म होगी इनकी लवस्टोरी, आएगा 3 TWIST
Hindi

YRKKH में शुरू होते ही खत्म होगी इनकी लवस्टोरी, आएगा 3 TWIST

इस वजह से टूटा अरमान-अभीरा का रिश्ता
Hindi

इस वजह से टूटा अरमान-अभीरा का रिश्ता

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या की वजह से अरमान-अभीरा का रिश्ता टूट गया है।

Image credits: Social Media
अभीरा करेगी यह फैसला
Hindi

अभीरा करेगी यह फैसला

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, चारू-अबीर को एक करने के लिए उन्हें पार्क में मिलने बुलाएगी। इस दौरान वहां पर अचानक से अरमान पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
ऐसे शुरू होगा अरमान-अभीरा का रोमांस
Hindi

ऐसे शुरू होगा अरमान-अभीरा का रोमांस

इस दौरान अरमान-अभीरा पहले एक-दूसरे को देखकर चुप हो जाएंगे। फिर उनका रोमांस शुरू हो जाएगा। वो भूल जाएंगे कि वो दोनों अलग हो गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान होगा अभीरा से दूर

फिर एकदम से अरमान को होश आएगा, तो वो अभीरा से दूर हो जाएगा। इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगेगी। आखिरी में अरमान अभीरा को चारू से दूर रहने की नसीहत देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे परेशान

इस ड्रामे से अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी। यह सब देखने के बाद अबीर गुस्से में दवा लेना बंद कर देगा। ऐसे में परिवार के सभी लोग परेशान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में देखना खास होगा कि अभीरा और अरमान का मिलन कैसे होगा। वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अबीर को उसका प्यार कैसे मिल पाएगा।

Image credits: Social Media

पहचान पाएंगे! देखें Celebrity MasterChef की 5 हसीनाओं का नो मेकअप लुक

YRKKH TWIST: अरमान को छोड़ क्या इससे हो जाएगा अभीरा को प्यार?

ऐसा है कपिल शर्मा का लग्जरी अपार्टमेंट, PHOTOS देख फटी रह जाएंगी आंखें

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं TV की न्यू मॉम्स,No.5 को पहचानना होगा मुश्किल