YRKKH के 2 Twist: क्या अरमान-अभीरा का होगा डिवोर्स?
TV May 02 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा ने छोड़ा पोद्दार हाउस
ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोजाना नया ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा ने पोद्दार हाउस छोड़ दिया है, लेकिन रोज ही अरमान और अभीरा का आमना-सामना हो रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
होस्टल में रह रही अभीरा
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा होस्टल में रहकर किसी तरह अपना असाइनमेंट पूरा करती है, लेकिन उसकी दोस्त उसका प्रोजेक्ट किसी को बेच देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को इस वजह से आया गुस्सा
हालांकि, अभीरा दूसरा असाइनमेंट बनाकर अपने एग्जामिनर को देती है, जो संजय फूफा सा निकलते हैं। यहां पर संजय फूफा सा अभीरा को खूब सुनाते हैं। ऐसे में अभीरा भी शांत नहीं रहती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा चलेगी यह चाल
इसी दौरान संजय फूफा, अभीरा को कहेंगे कि असाइनमेंट में पास होना है, तो पैरों पर गिरकर नाक रगड़े। इस दौरान अभीरा जमीन से अपना असाइनमेंट उठाकर उन्हें ही नीचे गिरा देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से भड़क जाएगा अरमान
इसके बाद अभीरा, पोद्दार हाउस को जेल और दादी सा को जेलर कहेगी। ये चीज बाहर खड़ा अरमान सुन लेगा। ऐसे दोनों के बीच बहस हो जाएगी और फिर वो चिढ़कर वहां से चला जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फिर फूफा सा घर पर इस पूरे ड्रामे को अलग तरीके से बताएंगे। बता दें कि शो में जल्द ही अभीरा और अरमान के डिवोर्स का ट्रैक आने वाला है, जिससे शो में नया ट्विस्ट आएगा।