Hindi

YRKKH Dhamakaa: शो में इस शख्स को हुई जेल, हुआ जमकर हंगामा

Hindi

रिश्ता बचाने में लगे हैं अभीरा-अरमान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि जहां अभीरा-अरमान अपने रिश्ते को बचाने में लगे हुए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विद्या की कार के हो जाएंगे ब्रेक फेल

अब शो में दिखाया जाएगा कि विद्या कार लेकर घर से निकलेगी। इस दौरान उसकी कार की ब्रेक फेल हो जाएगी और उसकी कार अभीर की कार को टक्कर मार देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीर को लगेगी चोट

इस दौरान अभीर को चोट लग जाएगी और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाएगा। ऐसे में विद्या को गिरफ्तार करने के लिए पोद्दार हाउस में पुलिस पहुंच जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से विद्या जाएगी जेल

इसके बाद पुलिस विद्या को जेल लेकर जाएगी। वहीं यह बात जब अरमान को पता चलेगी, तो वो हैरान रह जाएगा और फिर अपनी मां को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या यह सच्चाई आएगी सबके सामने

वहीं अस्पताल में अभीर को लेकर एक बड़ा खुलासा होगा। वो यह होगा कि पता चलेगा कि अभीर ने विद्या को फंसाने के लिए एक्सीडेंट का झूठा नाटक किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

बहू होने का फर्ज निभाएगी अभीरा

हालांकि, अभीर की यह पोल परिवार के सामने नहीं खुलेगी। दूसरी तरफ अभीरा भी अपनी बहू होने का फर्ज निभाएगी और विद्या को जेल से बाहर निकालने के लिए जमीन आसमान एक कर देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अभीरा और अरमान की मदद से विद्या जेल से बाहर आ जाएगी। इसके बाद अभीरा और अरमान एक हो जाएंगे। वहीं विद्या यह चीज सहन नहीं कर पाएगी।

Image credits: Social Media

8 लेटेस्ट PHOTOS में देखें मौनी रॉय का कातिल अंदाज, फ्लॉन्ट की कमरिया

कौन है Bigg Boss 18 के TOP 4 फाइनलिस्ट, इस हसीना ने किया खुलासा

2025 में OTT पर धमाल मचाएंगी 8 फिल्में, आखिरी का है बेसब्री से इंतजार

YEAR ENDER: जानें कौन हैं वो TV एक्ट्रेस, जो 2024 में छाई रहीं