'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि जहां अभीरा-अरमान अपने रिश्ते को बचाने में लगे हुए हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि विद्या कार लेकर घर से निकलेगी। इस दौरान उसकी कार की ब्रेक फेल हो जाएगी और उसकी कार अभीर की कार को टक्कर मार देगी।
इस दौरान अभीर को चोट लग जाएगी और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाएगा। ऐसे में विद्या को गिरफ्तार करने के लिए पोद्दार हाउस में पुलिस पहुंच जाएगी।
इसके बाद पुलिस विद्या को जेल लेकर जाएगी। वहीं यह बात जब अरमान को पता चलेगी, तो वो हैरान रह जाएगा और फिर अपनी मां को बचाने की हर मुमकिन कोशिश करेगा।
वहीं अस्पताल में अभीर को लेकर एक बड़ा खुलासा होगा। वो यह होगा कि पता चलेगा कि अभीर ने विद्या को फंसाने के लिए एक्सीडेंट का झूठा नाटक किया है।
हालांकि, अभीर की यह पोल परिवार के सामने नहीं खुलेगी। दूसरी तरफ अभीरा भी अपनी बहू होने का फर्ज निभाएगी और विद्या को जेल से बाहर निकालने के लिए जमीन आसमान एक कर देगी।
अभीरा और अरमान की मदद से विद्या जेल से बाहर आ जाएगी। इसके बाद अभीरा और अरमान एक हो जाएंगे। वहीं विद्या यह चीज सहन नहीं कर पाएगी।