'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट खत्म ही नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित, अरमान से अभीरा को बच्चे की सच्चाई बताने के लिए कहता है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि घर में दक्ष के लिए पूजा रखी जाएगी, जिसमें सभी लोग शामिल होंगे। पूजा में शामिल होने के लिए अभीर, रुही को साथ लेकर आएगा।
इसके बाद अभीर आते ही दक्ष को अभीरा से लेकर रुही को दे देगा, जिससे सभी लोग हैरान रह जाएंगे। इसके बाद वो कहेगा कि दक्ष, अरमान-अभीरा का नहीं बल्कि रुही-रोहित का बेटा है।
इस खबर को सुनकर अभीरा सदमे में चली जाएगी। इसके बाद अभीर कहेगा कि इस बारे में मुझे नर्स ने बताया है, जो दक्ष के पैदा होने के समय हॉस्पिटल में ही थी।
अरमान कहेगा कि हमारा बीएसपी इस दुनिया में नहीं है। यह रुही-रोहित का बेटा है। रोहित का राज छुपाते हुए अरमान कहेगा कि मैंने ही उस बच्चे को उठाकर तुम्हें दिया था ताकि तुम खुश रहो।
अभीर, रूही को अपना बच्चा लेने के लिए कहेगा, तब अभीरा कहेगी कि वह तो दक्ष को पसंद नहीं करती है और फिर अभीरा ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और बेहोश होकर गिर जाएगी।
अरमान की इस हरकत के बाद दादी सा अरमान को थप्पड़ मार देंगी। वहीं अभीरा ये सच स्वीकार नहीं कर पाएगी और दक्ष को लेकर भाग जाएगी और फिर खूब ड्रामा होगा।