Hindi

YRKKH TOOFAAN: अरमान को पड़ेगा थप्पड़, अभीरा होगी बेहोश

Hindi

अरमान बताएगा यह सच्चाई

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट खत्म ही नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित, अरमान से अभीरा को बच्चे की सच्चाई बताने के लिए कहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

घर में होगी पूजा

अब शो में दिखाया जाएगा कि घर में दक्ष के लिए पूजा रखी जाएगी, जिसमें सभी लोग शामिल होंगे। पूजा में शामिल होने के लिए अभीर, रुही को साथ लेकर आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान

इसके बाद अभीर आते ही दक्ष को अभीरा से लेकर रुही को दे देगा, जिससे सभी लोग हैरान रह जाएंगे। इसके बाद वो कहेगा कि दक्ष, अरमान-अभीरा का नहीं बल्कि रुही-रोहित का बेटा है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे सामने आएगा सच

इस खबर को सुनकर अभीरा सदमे में चली जाएगी। इसके बाद अभीर कहेगा कि इस बारे में मुझे नर्स ने बताया है, जो दक्ष के पैदा होने के समय हॉस्पिटल में ही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान लेगा सारा इल्जाम अपने सिर

अरमान कहेगा कि हमारा बीएसपी इस दुनिया में नहीं है। यह रुही-रोहित का बेटा है। रोहित का राज छुपाते हुए अरमान कहेगा कि मैंने ही उस बच्चे को उठाकर तुम्हें दिया था ताकि तुम खुश रहो।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से बेहोश होकर गिर जाएगी अभीरा

अभीर, रूही को अपना बच्चा लेने के लिए कहेगा, तब अभीरा कहेगी कि वह तो दक्ष को पसंद नहीं करती है और फिर अभीरा ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और बेहोश होकर गिर जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अरमान की इस हरकत के बाद दादी सा अरमान को थप्पड़ मार देंगी। वहीं अभीरा ये सच स्वीकार नहीं कर पाएगी और दक्ष को लेकर भाग जाएगी और फिर खूब ड्रामा होगा।

Image credits: Social Media

कौन हैं 2024 के हाइएस्ट पेड एक्टर्स? No.1 का नाम देख होंगे हैरान

कौन है तारक मेहता.. की ये एक्ट्रेस, जिसने 6 महीने में घटाया 17Kg वजन

20 करोड़ के आलीशान घर में रहता है यह TV एक्टर, देखें इनसाइड PHOTOS

20 साल में ऐसे दिखने लगे Sarabhai vs Sarabhai के एक्टर्स, 2 की हुई मौत