YRKKH TOOFAAN: अरमान को पड़ेगा थप्पड़, अभीरा होगी बेहोश
TV Dec 09 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अरमान बताएगा यह सच्चाई
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ट्विस्ट खत्म ही नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित, अरमान से अभीरा को बच्चे की सच्चाई बताने के लिए कहता है।
Image credits: Social Media
Hindi
घर में होगी पूजा
अब शो में दिखाया जाएगा कि घर में दक्ष के लिए पूजा रखी जाएगी, जिसमें सभी लोग शामिल होंगे। पूजा में शामिल होने के लिए अभीर, रुही को साथ लेकर आएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान
इसके बाद अभीर आते ही दक्ष को अभीरा से लेकर रुही को दे देगा, जिससे सभी लोग हैरान रह जाएंगे। इसके बाद वो कहेगा कि दक्ष, अरमान-अभीरा का नहीं बल्कि रुही-रोहित का बेटा है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे सामने आएगा सच
इस खबर को सुनकर अभीरा सदमे में चली जाएगी। इसके बाद अभीर कहेगा कि इस बारे में मुझे नर्स ने बताया है, जो दक्ष के पैदा होने के समय हॉस्पिटल में ही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान लेगा सारा इल्जाम अपने सिर
अरमान कहेगा कि हमारा बीएसपी इस दुनिया में नहीं है। यह रुही-रोहित का बेटा है। रोहित का राज छुपाते हुए अरमान कहेगा कि मैंने ही उस बच्चे को उठाकर तुम्हें दिया था ताकि तुम खुश रहो।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से बेहोश होकर गिर जाएगी अभीरा
अभीर, रूही को अपना बच्चा लेने के लिए कहेगा, तब अभीरा कहेगी कि वह तो दक्ष को पसंद नहीं करती है और फिर अभीरा ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और बेहोश होकर गिर जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अरमान की इस हरकत के बाद दादी सा अरमान को थप्पड़ मार देंगी। वहीं अभीरा ये सच स्वीकार नहीं कर पाएगी और दक्ष को लेकर भाग जाएगी और फिर खूब ड्रामा होगा।