Hindi

YRKKH SPOILER: शो में फिर आएगा लीप, यह होगी कहानी

Hindi

इस वजह से अरमान का हुआ बुरा हाल

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या को अभीर के एक्सीडेंट के केस में कोर्ट ने सजा सुना दी है, जिससे अरमान का बुरा हाल हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान लेगा यह फैसला

अब शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान अपनी पत्नी अभीरा पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाएगा। इसके बाद अरमान, अभीरा को तलाक के पेपर भेज देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही करेगी अभीरा को सपोर्ट

तलाक के पेपर्स देखकर अभीरा टूट जाएगी। हालांकि, इस दौरान रूही उसे सपोर्ट करते हुए नजर आएगी। ऐसे में मेरी अभीरा कहेगी कि मेरी शादी तो टूट ही रही हैं, लेकिन तुम अपनी शादी को बचाओ।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आने वाला है लीप

कहा जा रहा है कि इसके बाद शो में छोटा सा लीप आएगा। इसके बाद अभीरा-अरमान की लाइफ पूरी तरह से बदल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

लीप के बाद यह होगी कहानी

लीप के बाद, अभीर अपनी बहन की शादी बचाने के लिए केस वापस ले लेगा। इसके साथ ही, रूही और रोहित का बेटा दक्ष बड़ा हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अरमान और अभीरा एक-दूसरे से दूर होकर अपनी अलग जिंदगी बिताने लगेंगे। हालांकि, मेकर्स ने इस लीप के बारे में अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

Image credits: Social Media

TRP रिपोर्ट में Anupamaa की हालत खराब, जानें किस शो ने मारी बाजी

रियल लाइफ में ऐसे दिखते हैं TMKOC के STARS, देखें No Makeup Look

7 Celebs हुए एकता कपूर के गुस्से का शिकार, कईयों को शो से कर दिया आउट

OTT पर प्रीतिश नंदी की 7 शानदार फिल्में, IMDB पर मिली गज़ब की रेटिंग!