ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या को अभीर के एक्सीडेंट के केस में कोर्ट ने सजा सुना दी है, जिससे अरमान का बुरा हाल हो गया है।
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान अपनी पत्नी अभीरा पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाएगा। इसके बाद अरमान, अभीरा को तलाक के पेपर भेज देगा।
तलाक के पेपर्स देखकर अभीरा टूट जाएगी। हालांकि, इस दौरान रूही उसे सपोर्ट करते हुए नजर आएगी। ऐसे में मेरी अभीरा कहेगी कि मेरी शादी तो टूट ही रही हैं, लेकिन तुम अपनी शादी को बचाओ।
कहा जा रहा है कि इसके बाद शो में छोटा सा लीप आएगा। इसके बाद अभीरा-अरमान की लाइफ पूरी तरह से बदल जाएगी।
लीप के बाद, अभीर अपनी बहन की शादी बचाने के लिए केस वापस ले लेगा। इसके साथ ही, रूही और रोहित का बेटा दक्ष बड़ा हो जाएगा।
अरमान और अभीरा एक-दूसरे से दूर होकर अपनी अलग जिंदगी बिताने लगेंगे। हालांकि, मेकर्स ने इस लीप के बारे में अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।