Hindi

YRKKH के 3 TWIST: इस वजह से टूट जाएगी अरमान-अभीरा की शादी

Hindi

अभीरा-अरमान की शादी में होगा हंगामा

ये रिश्ता क्या कहलाता है ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा-अरमान की शादी होने वाली है, जिसमें जमकर हंगामा हो रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा करेंगी इसकी बेइज्जती

अब शो में दिखाया जाएगा कि दादी सा, अभीरा की बेइज्जती करेंगी। ऐसे में मनीष का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

कावेरी की होगी इसकी बहस

इसके बाद मनीष और कावेरी की जमकर बहस होगी। ऐसे में कावेरी पूछेगी कि मनीष, अभीरा का क्या लगता है। हालांकि, यह बात साफ-साफ नहीं बताएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा का ऐसे होगा एक्सीडेंट

मनीष आगे कहेगा कि अभीरा उसके परिवार का हिस्सा है। दूसरी तरफ रूही भी अभीरा को खूब खरी खोटी सुनाएगी। इस दौरान अभीरा सीढ़ियों से गिर जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

हॉस्पिटल में होगा यह खुलासा

ऐसे में सभी लोग परेशान हो जाएंगे और अरमान को हॉस्पिटल ले जाएंगे। इस दौरान डॉक्टर बताएंगे कि अभीरा कभी भी मां नहीं बन पाएगी, जिससे अरमान शॉक हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे टूटेगी अरमान-अभीरा की शादी

वहीं यह बात सुनकर कावेरी अभीरा और अरमान की शादी तोड़ने का फैसला करेगी और कहेगी कि अभीरा हमारे वंश को आगे नहीं बढ़ा सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

कावेरी की यह बात सुनकर अभीरा और अरमान दोनों को सदमा लग जाएगा। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अरमान और अभीरा की लव स्टोरी कैसे बढ़ेगी।

Image credits: Social Media

जानिए कौन हैं Bigg Boss 18 के 15 फाइनल कंटेस्टेंट्स?

कहां गायब है TV की ये 10 संस्कारी बहुएं, कभी करती थी छोटे पर्दे पर राज

Call Me Bae में इन Stars के कैमियो ने मचाई धूम, क्या आपने किया स्पॉट?

बिना किसी हीरो के 57 साल तक चला शो,आए 16,890 एपिसोड, नाम सुन होंगे शॉक