सुई-धागा इयररिंग आजकल लोगों को काफी पसंद आता है, ऐसे में अपने ईद आउटफिट को देना है परफेक्ट इयररिंग तो आप इस तरह चांद-सितारा वाले सुई-धागा इयररिंग पहन सकती हैं।
गोल्ड का दाम आसमान छू रहा है, ऐसे में आप इस तरह के गोल्ड प्लेटेड डैंगल इयररिंग भी ले सकते हैं, जो आपके अनारकली, शरारा-गरारा और सूट को देगी स्टनिंग लुक।
स्टाइलिश और ट्रेंडी मून एंड स्टार वाली स्टार इयररिंग भी ले सकती हैं। ईद के लिए खास इस इयररिंग में एडी स्टोन का इस्तेमाल किया गया है, जो आपको देगा क्लासी लुक।
गोल्ड खरीदने का बजट नहीं है, तो आप इस तरह सिल्वर के मून-स्टार इयररिंग ले सकती हैं, ये आपके सूट-साड़ी और दूसरे ईद आउटफिट के साथ खूब जचेगी।
मिनी मून स्टार टॉप्स इयररिंग की ये डिजाइन आपकी नन्ही परी के कानों पर खूब जचेगी। आप इसे ईद में अपनी लाडली को गिफ्ट भी कर सकते हैं।
गोल्डन मून-स्टार ड्रॉप इयररिंग की ये ट्रेंडी डिजाइन आपको क्लासी और स्टाइलिश लुक आएगी, जो आपके ईद आउटफिट को देगी क्लासी लुक।