Hindi

10 किचन हैक्स आपकी लाइफ को इजी करने के काम आएंगे।

Hindi

हैक नंबर-1

दाल बनाते समय बीच में स्टील की कटोरी रखने से दाल कुकर के बाहर नहीं निकलती हैं।

Image credits: google
Hindi

हैक नंबर- 2

फलीदार सब्जियों को तोड़कर फ्रीजर में किसी एयरटाइट कंटेनर में रखने से ये 2 महीने तक ताजा रहती हैं।

Image credits: google
Hindi

हैक नंबर- 3

बार-बार अदरक लहसुन पीसने से बेहतर आप इसका पेस्ट बनाकर फ्रीजर में आइस क्यूब करके रख लें।

Image credits: google
Hindi

हैक नंबर-4

कैंची की धार कम हो गई है तो इसे नमक के डब्बे में डाल कर दो से तीन बार चला लें, इससे यह शार्प हो जाती है।

Image credits: google
Hindi

हैक नंबर- 5

अगर आप राजमा, छोले या दाल भिगोना भूल गए हैं, तो इसे प्रेशर देने के बाद इसमें आइस क्यूब डाल कर दो से तीन सीटी तक दोबारा पका लें।

Image credits: google
Hindi

हैक नंबर- 6

अगर चावल बनाते समय पानी ज्यादा हो गया है तो इसके ऊपर एक ब्रेड का पीस डाल दें। इससे एक्स्ट्रा पानी सूख जाएगा।

Image credits: google
Hindi

हैक नंबर- 7

नमक के जार में बहुत ज्यादा नमी आ गई है, तो इसमें कुछ चावल के दाने डाल दें।

Image credits: google
Hindi

हैक नंबर- 8

लहसुन की कलियों को जल्दी छीलने के लिए से कुछ देर पानी में भिगोकर रखने से छिलका आसानी से उतर जाता है।

Image credits: google
Hindi

हैक नंबर- 9

ग्रीन चटनी बनाते समय उसमें कुछ आइस क्यूब डालने से चटनी का रंग एकदम हरा रहता है।

Image credits: google
Hindi

हैक नंबर- 10

सेब को काटने के बाद इसे कुछ देर के लिए नमक और नींबू के पानी में डाल दें, इससे ये काले नहीं पड़ेंगे।

Image Credits: google