Hindi

Air Purifier Plants: AQI का असर होगा कम, घर में लगाएं सस्ते 4 प्लांट

Hindi

AQI घटाने वाले बेस्ट प्लांट

सर्दियों में बढ़ता AQI घर के अंदर की हवा को भी प्रभावित करता है। धूल, स्मॉग, किचन का धुआं, पेंट और फर्नीचर से निकलने वाले केमिकल्स, ये सब मिलकर हवा को खराब कर देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4 सबसे बेस्ट प्लांट

बस कुछ एयर प्यूरीफाइंग प्लांट्स घर में लगाएं और बिना किसी मशीन के नेचुरली साफ हवा पाएं। ये प्लांट्स बहुत सस्ते, कम देखभाल वाले और इनडोर फ्रेंडली हैं। जानें 4 सबसे बेस्ट प्लांट।

Image credits: social media
Hindi

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट को मदर-इन-लॉज टंग भी कहा जाता है। यह उन कुछ पौधों में से एक है जो रात में भी ऑक्सीजन छोड़ते हैं। AQI कम करने में बेहद असरदार है सिर्फ 80–150 रुपये में मिल जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

मनी प्लांट

मनी प्लांट घर की हवा से फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन और VOCs जैसे केमिकल को हटाता है। AQI हार्मफुल गैसों को कम करता है और निगेटिव एनर्जी भी कम करता है। ये सिर्फ 50–80 रु में मिल जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

एलोवेरा

एलोवेरा न सिर्फ हेल्थ के लिए अच्छा है बल्कि इनडोर एयर पॉल्यूशन को भी कम करता है। ये हवा से टॉक्सिन्स हटाता है। कम पानी में बढ़ने वाला ये प्लांट सिर्फ 60–100 रुपये में मिल जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

एरेका पाम

एरेका पाम एक ऐसा प्लांट है जो हवा को हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ उसमें मौजूद टॉक्सिन्स को भी फिल्टर करता है। कमरे में नेचुरल ट्रॉपिकल फील देता है और सिर्फ 150–300 में मिल जाता है।

Image credits: social media