मार्च महीने को कोलोरेक्टल कैंसर जागरूकता के लिए समर्पित किया गया है। कोलोरेक्टल कैंसर भारत में तीसरा आम कैंसर हैं। तेजी से यह बढ़ रहा है।
कोलोरेक्टल कैंसर का तय वक्त में इलाज नहीं हो तो मौत का जोखिम होता है।
मल त्याग की आदतों में परिवर्तन-लगातार दस्त, कब्जियत महसूस होना।
हमेशा कमजोरी या थकान महसूस करना और भूख न लगना
पेट में दर्द और बेचैनी
हीमोग्लोबिन में कमी होना
बिना किसी कारण अचानक वजन का कम होना
मल में लाल या काले रंग का खून का धब्बा