10Gm में लें 4 पतले बैंगल्स, डिजाइन के आगे 5 तोला भी फेल
jewellery Jan 17 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
चौड़े और पतले बैंगल
चौड़े और पतले बैंगल की ये दो डिजाइन दोनों ही शानदार है। पतले बैंगल 10 ग्राम में बन जाएगी, वहीं चौड़े बैंगल 2-3 तोले में बनेगा।
Image credits: gemini
Hindi
सेट ऑफ 4 बैंगल
4 के सेट वाली ये पतली बैंगल एक तोले में आराम से बन जाएगी, बीच में स्ट्रक्चर्ड पैटर्न और डिजाइन इसे स्टाइलिश लुक दे रही है।
Image credits: gemini
Hindi
लीफ शेप बैंगल
लीफ और डॉट पैटर्न में इस तरह पतले बैंगल बहुत ही खूबसूरत और फैंसी लगता है। इस तरह के कारीगरी बैंगल बिना स्टोन और मीनावर्क के भी एलिगेंट लगते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
कर्व्ड शेप 4 सेट बैंगल
कर्व्ड शेप में 4 सेट वाली ये पतली बैंगल स्ट्रक्चर और शाइनी डिजाइन में है, जो बिना स्टोन और कारीगरी के मदद से की गई है। देने लेने के लिए ये डिजाइन बेस्ट है।
Image credits: gemini
Hindi
स्ट्रक्चर्ड बैंगल
स्ट्रक्चर्ड पैटर्न में बैंगल की ये डिजाइन पतली और स्टाइलिश है, डेलीवियर के लिए इस तरह की सोने की चूड़ियां अच्छी होती है, लेकिन कम वजन में बनी होने के कारण मजबूती कम होती है।