5 ग्राम गोल्ड में फैशनेबल और मॉडर्न डिजाइन च्वाइस बनाते हुए फ्लोरल टॉप्स खरीदें। इसे नोटिंग और छोटे-छोटे नगों पर बनाया गया है। साथ में क्लैस्प लॉक मजबूती दे रहा है।
Image credits: instagram- shyamsundarcojewellers
Hindi
एंटीक गोल्ड ईयर टॉप्स
हर रोज नहीं लेकिन कभी-कभार बाहर आना-जाना होता है तो आप एंटीक गोल्ड टॉप्स खरीदें। यहां 22kt Gold+ छोटे-छोटे मोतियों का काम चार्म क्रिएट कर रहा है। आप भी इसे विकल्प बना सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बंगाली फिश इयररिंग्स
गोल्ड इयररिंग्स में कुछ हटकर कुछ चाहिए तो बंगाली ट्रेडिशन फ्लॉन्ट करते हुए खरीदें फिश इयर टॉप्स, जो कट+जालीवर्क पपर है। ये कानों को भड़कीला और गॉर्जियस बनाने में कमी नहीं छोड़ेंगे।
Image credits: instagram- shyamsundarcojewellers
Hindi
स्टड टॉप्स
यंग गर्ल्स को मिनिमल बट चार्मिंग डिजाइन वाले इयररिंग्स ज्यादा भा रहे हैं। आप भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं तो हाफ फिश स्टड को ऑप्शन बनाएं। इसे कस्टमाइज कराना ज्यादा बेहतर रहेगा।
Image credits: instagram- shyamsundarcojewellers
Hindi
सोने के टॉप्स डिजाइन
मीनाकारी टियर ड्रॉप डिजाइन पर लटकन वाले सोने के टॉप्स डेली वियर के लिए परफेक्ट च्वाइस रहते हैं। इसे ऑफिस पहनकर भी जा सकती हैं। सुनार के पास सोबर से हैवी पैटर्न पर ये मिल जाएंगे।
Image credits: instagram- shyamsundarcojewellers
Hindi
फैंसी टॉप्स
जाली की कारीगरी और हार्ट शेप पर ऐसे फैंसी टॉप्स सिल्क, बनारसी साड़ी के साथ ब्यूटी क्वीन वाला लुक देंगे। 3-4 ग्राम में ये बनकर तैयार हो जाएंगे। इसे प्योर गोल्ड पर भी बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram- shyamsundarcojewellers
Hindi
5 ग्राम गोल्ड टॉप्स
ज्यादा तामझाम नहीं चाहिए, मीनाकारी स्टोन-बीड्स डिटेलिंग के साथ आने वाले सिंपल-सोबर कान के टॉप्स चुनें। ये हल्के होकर भी भारी लगते हैं। इन्हें किसी भी ज्वेलरी शॉप से खरीद सकती हैं।