Hindi

पायल छोड़ें फैशन बदलें, पहनें मिनिमल एंकलेट की 7 डिजाइन

Hindi

ब्लैक बीड्स एंकलेट

ब्लैक बीड्स वाली ये एंकलेट उन लोगों के लिए है, जो पांव में काला धागा पहनती हैं। अगर आप काला धागा के बजाए ये काली मोती वाली एंकलेट पहनती हैं, तो ज्यादा स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: gemini
Hindi

एविल आई एंकलेट

बुरी नजर पर विश्वास है, तो आप इस तरह बहुत ही बारीक चेन के साथ ये एविल आई वाली एंकलेट ले सकती हैं। ये हर उम्र के महिलाओं के पांव पर खूब सजेगी।

Image credits: gemini
Hindi

पर्ल एंकलेट

मोती के बारीक काम के साथ ये पर्ल एंकलेट भी बहुत ही कमाल की है, इसे बीच साइड के अलावा रेगुलर वियर में भी पहना जा सकता है।

Image credits: gemini
Hindi

डबल लेयर एंकलेट

डबल लेयर में ये बीड्स वाली एंकलेट चेन और नीले रंग के बीड्स और मोती के साथ आएगी। ये एंकलेट खास बीच साइड के लिए परफेक्ट है।

Image credits: gemini
Hindi

सिंगल लेयर मिनिमल एंकलेट

सिंगल लेयर में ब्लू बीड्स वाली ये एंकलेट डेली वियर, ऑफिस वियर और बीच साइड में पहनने के लिए बढ़िया है।

Image credits: gemini
Hindi

मिनिमल चेन एंड बीड्स एंकलेट

बारीक गोल्डन चेन और 2-4 बीड्स के साथ तैयार ये एंकलेट पांव को क्लासी और मिनिमल लुक देता है।

Image credits: gemini
Hindi

फाइन चेन एंकलेट

स्टोन के साथ ये ये बहुत ही बारीक चेन से बनी एंकलेट डेली वियर या बीच साइड में पहनने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: gemini

बसंत पंचमी में पीली साड़ी संग चूड़ी करेंगी कमाल! चुनें 6 डिफरेंट कलर

बहू के लिए हैवी लुकिंग 3 ग्राम गोल्ड रिंग, सस्ते दाम में महंगा काम!

डेंटी इयररिंग्स में नई बहू लगेगी रूपवती! संक्रांति में चुनें समांथा से 6 लुक

300Rs में खरीदें आर्टिफिशियल इयररिंग, खरीदें 6 डैंगलर डिजाइंस