Jhumki Design: 917 हॉलमार्क सिल्वर झुमकियां जो बजट में दें रॉयल लुक
jewellery Jan 28 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Gmeini AI
Hindi
मिनी झुमकी डिजाइन
917 हॉलमार्क सिल्वर में आप मिनी झुमकी ले सकती हैं। जिसमें नीचे झुमकी कटोरी का पैटर्न देकर घुंघरू की डिटेलिंग ऑल ओवर की गई है, जो सिंपल लुक में भी ग्रेस जोड़ देती है।
Image credits: Instagram@kshityeejewellers
Hindi
ऑक्सिडाइज्ड झुमकी डिजाइन
917 हॉलमार्क सिल्वर में ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी भी आप चुन सकती हैं। जिसमें ऊपर फ्लोरल डिजाइन दिया गया है और नीचे झुमकी पैटर्न देकर घुंघरू अटैच किए गए हैं।
Image credits: Instagram@houseofaadyaa
Hindi
ट्रेडिशनल झुमकी डिजाइन
अगर आप सिल्वर ज्वेलरी में ट्रेडिशनल डिजाइन चुनना चाहती हैं, तो इस तरीके की मोर पैटर्न की डिजाइन बनी हुई झुमकियां लें। जिसमें बारीक नक्काशी की हुई झुमकी की कटोरी दी गई है।
ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर में आप इस तरह का पैटर्न भी चुन सकती हैं। जिसमें ऊपर फ्लोरल डिजाइन देकर बीच में एक रूबी स्टोन लगा है। साथ ही नीचे झुमकी की कटोरियों में मोतियों की हैंगिंग है।
एमराल्ड स्टोन सिल्वर के साथ बहुत ही एलिगेंट लगता है। आप रैक्टेंगल शेप में एमराल्ड की डिजाइन चुनें। जिसमें नीचे झुमकी की बारीक नक्काशी की हुई कटोरी और उसके नीचे घुंघरू लटके हुए हैं।
अगर आप कम सिल्वर में हैवी डिजाइन चाहती हैं, तो इस तरह का पैटर्न चुन सकती हैं। जिसमें रूबी और एमराल्ड स्टोन की डिटेलिंग की गई है। साथ में मोतियों की हैंगिंग भी दी गई है।
सिल्वर में आप पेटल्स डिजाइन की झुमकी लें। जिसमें ऊपर एक छोटी सी कली का डिजाइन है, जिसमें पिंक और ग्रीन स्टोन लगे हैं। झुमकी में भी पिंक और ग्रीन कलर के मोतियों की स्ट्रिंग है।