Author: Chanchal Thakur Image Credits:miabytanishq and gemini
Hindi
टेक्सचर्ड बैंड टो रिंग
टेक्सचर्ड पैटर्न में ये बैंड टो रिंग अक्सर महिलाओं की फेवरेट रही है। ऑफिस वियर के लिए एलिगेंट टो रिंग चाहिए तो आप ऐसी सुंदर टो रिंग ले सकती हैं।
Image credits: miabytanishq
Hindi
एडजस्टेबल टो रिंग
अब साइज की नो टेंशन इस तरह एडजस्टेबल टो रिंग पहन अपने हिसाब से साइज एडजस्ट करें। दो छोटे फूल और स्टोन इसे मिनिमल लुक दे रहे है और ऑफिस वियर के लिए शानदार है।
Image credits: miabytanishq
Hindi
स्ट्रूीप टो रिंग
बदलना है पांव का लुक और देने है हैवी और स्टाइलिश ब्यूटी तो आप इस तरह स्ट्रीप टो रिंग की ये डिजाइन। इसमें तीन स्ट्रीप है और स्टोन का कमाल इसकी सुंदरता को बढ़ाती है।
Image credits: miabytanishq
Hindi
एंगल टो रिंग
एंगल पैटर्न में टो रिंग की ये डिजाइन सिंपल, सोबर और एलिगेंट है। ऑफिस वियर के लिए ऐसी टो रिंग पांव को मिनिमल और क्लासी लुक देता है।
Image credits: miabytanishq
Hindi
लीफ स्टाइल टो रिंग
ओपन एडजस्टेबल टो रिंग में ये डिजाइन सिंपल, सोबर और एलिगेंट है। इस तरह लीफ पैटर्न में ओप स्टाइल टो रिंग को आप एडजस्ट कर सकते हैं और पहनने में हाथों को सुंदर लुक देगा।