अपूर्वा अरोरा स्टाइल जूलरी से पाइए वो लुक, जो गोल्ड-डायमंड भी न दे पाए
jewellery Jun 05 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
पर्ल नेकलेस
पर्ल नेकलेस का सेट आपको मॉर्डन और स्टाइल के साथ-साथ रॉयल लुक देता है। पर्ल नेकलेस का ये डिजाइन आपके साड़ी-लहंगा ही नहीं वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी खूब जचेगें।
Image credits: Instagram
Hindi
एडी नेकलेस सेट
लहंगा, गाउन के लिए हो या फिर साड़ी के लिए इस तरह एडी नेकलेस सेट आपको देंगे सेलेब्स की तरह ग्लैमरस लुक। एडी नेकलेस आपके सुंदरता को बढ़ाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
हूप इयररिंग डिजाइन
हूप इयररिंग कई पैटर्न और डिजाइन में मिल जाएंगा। अपूर्वा की तरह ऐसे इयररिंग आपको देंगे फुल एथनिक लुक। ये आपके गोल चहरे को देंगे स्टाइलिश लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑक्सीडाइज झूमका एंड रिंग
ऑक्सीडाइज झूमका और रिंग का ये डिजाइन काफी पसंद किया जाता है, झुमका और रिंग के अलावा नोज़पिन, ब्रेस्लेट और चूड़ियां समेत दूसरी जूलरी भी आजकल ट्रेंड में है।
Image credits: Instagram
Hindi
टॉप्स इयररिंग
टॉप्स इयररिंग का ये डिजाइन आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। टॉप्स इयररिंंग का ये लुक आपके सूट और साड़ी-लहंगे के साथ खूब जचेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रेडिशनल मराठी जूलरी
मराठी जूलरी का ये डिजाइन आपके साड़ी, लहंगा और नवारी लुक को देगा ट्रेडिशनल मराठी लुक। मराठी लुक चाहिए तो आप इस तरह कनौटी, हरी चुड़ियां और ठूसी माला पहन सकते हैं।