Hindi

डेली लुक को बनाए खास, खरीदें 6 Silver Payal की Latest Designs

Hindi

चांदी की पायल डिजाइन

मैरिड वुमन सुहाग की निशानी के तौर पर चांदी की पायल पहनती हैं। आप भी डेली यूज के लिए पायल डिजाइन ढूंढ रही हैं तो यहां डिमांड में रहने वाली 6 डिजाइनों के बारे में। 

Image credits: instagram-Khushbu Jewellers
Hindi

लेटेस्ट सिल्वर पायल डिजाइन

चांदी के शेल्स ज्वाइंट पर ये चांदी की पायल बहुत डिसेंट लुक दे रही है। आप फैशन+मजबूती का जोड़ चाहती हैं तो इसे खरीदें। ऑनलाइन-ऑफलाइन ये आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी पायल डिजाइन

पैरों को कलरफुल लुक देते हुए राजस्थानी पैटर्न पर स्टोन वर्क पर मीनाकरी चांदी की पायल डिजाइन खरीद सकती हैं। ये डेली यूज के लिए बढ़िया रहती है। सुनार की यहां ये कई रेंज में मिल जाएी.

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी चांदी की पायल

फैशनेबल लुक चाहिए तो लोटस वर्क पर सिल्वर पायल खरीदना बनता है। ये पैरों को खूबसूरत बनाने में कमी नहीं रखी है। चाहे तो साथ में मैचिंग चांदी की बिछिया डिजाइन भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

महिलाओं के लिए सिल्वर पायल डिजाइन

वर्किंग वुमन ज्यादा भड़कीला लुक पसंद नहीं करती हैं। ऐसे में ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमल रखथे हुए घुंघरू डिजाइन पर चांद की पायल खरीद सकती हैं। ऐसी डिजाइन 3-4 हजार तक मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

डेली यूज सिल्वर पायल

पायल जल्दी गिर या खो जाती है तो सिल्वर कड़ा पायल से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये पैरों में चुभती भी नहीं है और शानदार लगती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन कई वैरायटी में बाय किया जा सकता है।

Image credits: instagram- jodhpuri_silver

वट सावित्री पर पहनना ना भूलें बिछिया, देखें नई बहुओं के लिए खास डिजाइन

मजबूती+फैशन में 100% खरा, 5 Gram में बनवाएं Gold Mangalsutra Design

गले से दिखेंगे राजसी ठाठ, देखें सोने की चेन की न्यू डिजाइन

गर्मियों में पहनें Tassel Earrings की लेटेस्ट कलेक्शन, दिखें स्टाइलिश