Hindi

ब्राइडल लुक बनेगा कातिलाना! पहनें भूमि पेडनेकर पोल्की जूलरी

Hindi

पोल्की जूलरी

सदियों से भारतीय गहनों का अभिन्न पोल्की जूलरी महिलाओं की शोभा, शान और सुंदरता का प्रतिक रही है। भूमि ने अपने महरून कलर की खूबसूरत आउटफिट के साथ पोल्की जूलरी पहनी है।

Image credits: Instagram Bhumi Pednekar
Hindi

वेस्टर्न गाउन में पोल्की जूलरी

वेस्टर्न गाउन के साथ ट्रेडिशनल पोल्की जूलरी बहुत कमाल और फ्यूजन लुक दे रही है। ये इंडियन जूलरी वेस्टर्न आउटफिट के साथ बेहतरीन लगेगी।

Image credits: Instagram Bhumi Pednekar
Hindi

मीनाकारी पोल्की इयररिंग

मीनाकारी, कुंदन और जड़ाऊ पैटर्न में ये इयररिंग बहुत खूबसूरत हैवी लुक देती है। डबल राउंड टॉप्स के साथ झुमका की ये डिजाइन दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

Image credits: Instagram Bhumi Pednekar
Hindi

जड़ाऊ रिंग

पोल्की जड़ाऊ झुमका के साथ-साथ भूमि ने रिंग्स भी पहनी है। रिंग की कुछ डिजाइन कानों के झुमके के साथ मैचिंग है और कुछ अलग पैटर्न में है। पोल्की, मीनाकारी और जड़ाऊ पैटर्न रॉयल हैं।

Image credits: Instagram Bhumi Pednekar
Hindi

दुल्हन के लिए परफेक्ट इयर पीस

भले ही भूमि ने वेस्टर्न गाउन के साथ पोल्की इयररिंग पहनी है, इसे आप ब्राइडल लहंगा और साड़ी के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: Instagram Bhumi Pednekar
Hindi

रॉयल लुक के लिए पहनें अंगूठी

पोल्की झुमके के साथ-साथ इस तरह की हैवी रिंग बहुत कमाल लगेगी। रिंग की ये डिजाइ हाथों को रॉयल और एलिगेंट लुक देगी और सुंदरता को बढ़ाएगी।

Image credits: Instagram Bhumi Pednekar

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी

हैंड जूलरी का लौटा क्रेज! नीता अंबानी से खरीदें गोल्ड प्लेटिंग हथफूल

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स

बर्थडे पर बीवी को दें 5Gm की सुंदर सुई धागा, कानों पर खूब सजेगी डिजाइन