सिंगल छोड़ मिला जुला के पहनें वेलवेट चूड़ी डिजाइन, सुंदर दिखेंगे हाथ!
jewellery May 10 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
वेलवेट की रंग-बिरंगी चूड़ियां
कांच के साथ ही महिलाओं के बीच वेलवेट चूड़ी का भी खूब क्रेज रहता है। अगर आप साड़ी के साथ वेलवेट चूड़ियां पहन रही है तो एक रंग के बजाय दो से तीन रंगों को मिलाकर वेलवेट चूड़ी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन ब्लू कलर की चूड़ी
आप ग्रीन के साथ डार्क और लाइट ब्लू कलर की चूड़ी पहन सकती हैं। सुंदरता बढ़ाने के लिए बीच में स्पारकल चूड़ी एड करें।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक-येलो शेड चूड़ी
अगर येलो कलर की साड़ी पहनी है और उसमें पिंक शेड है तो येलो और पिंक शेड की वेलवेट चूड़ियां पहनें।
Image credits: social media
Hindi
मेटल बॉल डिजाइन चूड़ी
आप वेलवेट चूड़ियों के साथ में मेटल बॉल डिजाइन चूड़ी भी ऐड कर सकती हैं। ग्रीन और पिंक का कंबीनेशन अच्छा लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
ब्लैक और रेड कलर चूड़ी
ब्लैक और रेड कलर की वेलवेट चूड़ी के साथ कुंदन वर्क वाले कड़े पहन कर हाथ सजाएं। साथ में गोल्डन चूड़ियां एड करें।
Image credits: social media
Hindi
मैटल गोल्डन और पिंक चूड़ी
आप चाहे तो मैटल गोल्डन चूड़ी के साथ पिंक चूड़ी का मैच मिला सकती हैं। अगर कपड़े में पर्ल वर्क है तो पिंक वेलवेट चूड़ी के साथ पर्ल कड़े सजाएं।