Hindi

मैचिंग नहीं कंट्रास्ट का राज, 7 चूड़ी-बैंगल सेट बढ़ाएंगे चार्म

Hindi

कंट्रास्ट बैंगल बढ़ाएंगे खूबसूरती

मैचिंग साड़ी-ब्लाउज के साथ सेम बैंगल पहनने का जमाना जा चुका है। आप भी कंट्रास्ट लुक पहनती हैं तो आज हम आपको बताएंगे, किस साड़ी के साथ कौन सी बैंगल-चूड़ी मस्त लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन बैंगल डिजाइन

गोल्डन बैंगल क्लासिक और रॉयल क्लास देते हैं। पोल्की-कुंदन से स्टोन वर्क पर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। आप इसे लाल, मैरुन या एमराल्ड ग्रीन कॉम्बिनेशन के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

रजवाड़ी चूड़ा सेट

किसी भी रंग की कांजीवरम, सिल्क और बनारसी साड़ी के साथ रजवाड़ी चूड़ी सेट कमाल लगती है। आफ इसे कुंदन-मीनाकारी या पर्ल वर्क पर खरीदें। 500-1000रु में ऐसी डिजाइन्स मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां

ब्लैक साड़ी के साथ कांच या लाख की चूड़ी की बजाय ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां या बैंगल पहनें। ये चंकी लुक देने के साथ बजट फ्रेंडली होते हैं। आप 100-120रु में इसे आसानी से खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क चूड़ियां

आउटफिट सिंपल तो ज्वेलरी हैवी होनी चाहिए। व्हाइट साड़ी या सूट के साथ मल्टीकलर व्राइरेंट चूड़ियां पहनें। ये स्टाइल-फैशन दोनों के साथ कंट्रास्ट लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड-येलो चूड़ी डिजाइन

पीले रंग की साड़ी हो या लहंगा या सूट आप रेड-येलो कॉम्बिनेशन पर चूड़ी पहन सकती हैं। साथ में मिरर वर्क बैंगल लुक कंप्लीट करेंगे। आप 50-60रु दर्ज ऐसी चूड़ियां आराम से मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन चूड़ी डिजाइन

गुलाबी आउटफिट के कंट्रास्ट में आप ग्रीन चूड़ी वियर करें। साथ में पचेली बैंगल पहनें। प्लेन चूड़ियों के साथ ऐसा बैंगल सेट 300-400रु में मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

पीली साड़ी के साथ पिंक बैंगल

येलो साड़ी के साथ पिंक कॉम्बिनेशन कमाल लगता है। आप पीले रंग की साड़ी को गुलाबी चूड़ियों या बैंगल से हाइलाइट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

बेबी ज्वेलरी का नया ट्रेंड, मिनिमल 6 Silver Earrings सबको आएगी पसंद

Sleek Silver Anklets डिजाइंस, जींस से लेकर स्कर्ट तक के लिए है गुड चॉइस

ब्रोंज रिंग के गर्लिश डिजाइंस, 1K में पीलत देगा सोने सी सुंदरता

सिंपल येलो सूट बनेगा स्टाइल स्टेटमेंट, बस पहनें ये 6 जूलरी