Hindi

हार से लेकर नथिया तक, 'रानी पद्मावती' के 8 ज्वेलरी करें रिक्रिएट

Hindi

नथ डिजाइन

पद्मावत मूवी में दीपिका पादुकोण ने बहुत सारे खूबसूरत गोल नथ पहने थे। जिसमें पर्ल, कुंदन और पतली चेन की डिटेलिंग थी। आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं तो इस तरह के खास नथ खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी इयररिंग्स

हैवी इयररिंग्स में 3 झुमका जोड़ा गया है। जिस पर बारीक वर्क किया गया है। झुमके के नीचे चांदी के बीड्स लग हैं। इस तरह की इयररिंग्स मार्केट में मौजूद हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी कंगन

‘रानी पद्मावती’ के हाथों में गोल्ड कंगन, पोला चूड़ियां और कुंदन जड़े कड़े नजर आते हैं। शादी के मौके पर दुल्हन अपनी कलाई को इसी तरह शाही अंदाज में सजा सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

माथा पट्टी / टीका

गोल डिजाइन का टीका माथे के बीचों-बीच पहना गया है, जो परंपरागत राजपूती स्टाइल को दिखाता है। इसमें कुंदन वर्क किया गया है और बीच में लाल स्टोन जड़ा है।

Image credits: pinterest
Hindi

चोकर

लॉन्ग हार के साथ गले की शोभा बढ़ाने के लिए इस तरह के चोकर भी आप पहन सकती हैं।आर्टिफिशियल मार्केट में आपको इस तरह के डिजाइंस मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

रानी हार (लंबा हार)

इस हार का सबसे आकर्षक हिस्सा है पेंटिंग वाला डिजाइन, हर पेंडेंट में देवियों की तस्वीर बनी हैं, जो हाथ से मिनिएचर पेंटिंग स्टाइल में तैयार की गई हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बाजूबंद

बाजूबंद का ट्रेंड फिर से लौट आया है। लहंगा और साड़ी के साथ महिलाएं इसे स्टाइल करके रॉयल लुक पा रही हैं। आप भी 'रानी पद्मावती' की तरह बाजूबद ट्राई कर सकती हैं। 

Credits: elitestanning/instagram
Hindi

हाथफूल डिजाइन

इस हाथफूल में गोल कुंदन जड़ा मोटिफ और पतली चैन से जुड़ी रिंग है, जो शाही लुक देती है। राजस्थानी दुल्हन के लिए परफेक्ट ब्राइडल एक्सेसरी है।

Image credits: pinterest

पोती की पैदाइश पर दें 3 ग्राम गोल्ड चेन, देखें 10 सदाबहार डिजाइंस

नातिन के लिए खरीदें 2.5 ग्राम की फैंसी 9 गोल्ड बाली, ताउम्र रखेगी आपको याद

ढाई ग्राम में बनवाएं ऐसे 8 गोल्ड स्टड, सालों तक रहेंगे ट्रेंडी

पहनने में हल्की दिखने में हैवी, 3 ग्राम गोल्ड में लें ब्रॉड गोल्ड रिंग