Kada Payal: टाइमलेस साइज संग शाइन ! जर्मन सिल्वर कड़ा पायल
jewellery Dec 24 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
लाडो के लिए खरीदें पायल
बेटीके लिए पायल खरीदना चाहती हैं लेकिन चांदी का भाव परेशान कर रहा है तो आप जर्मन सिल्वर चुनें। ये सिल्वर प्लेटेड होती है जो बिल्कुल सिल्वर सी शाइन देती है। कड़ा पायल न्यू डिजाइन।
Image credits: instagram
Hindi
कड़ा पायल लेटेस्ट डिजाइन
प्योर चांदी में घुंघरू और मोरपंख की जटिल नक्काशी वाली ऐसी पायल 3-5 हजार रुपए से कम नहीं मिलेगी, लेकिन आप इसे जर्मन सिल्वर से काम चला सकती हैं। 1-3 साल की बेटी के लिए ये बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक बीड सिल्वर कड़ा पायल
जर्मन सिल्वर+ऑक्सीडाइज्ड मेटल फैशन स्टेटमेंट लुक देता है। आप भी राजकुमारी को कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो स्किन फ्रेंडली और भारी पैटर्न पर आने वाली ये डिजाइन देखें।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल कड़ा पायल
हरियाणा-राजस्थान में क्लैस्प लॉक पर आने वाले घुंघरू कड़ा पायल की डिमांड हमेशा हाई रहती है। इसे शुद्ध चांदी पर बनाया गया है। हालांकि मिलती-जुलती डिजाइन सिल्वर प्लेटेड पर मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड कड़ा पायल
बेटी के अलावा ऐसी कड़ा पायल बेटा को पहना सकती हैं। ये 1-12 महीने के बच्चों के हाथों के लिए परफेक्ट है। 700-1200रु तक इसकी ढेरों वैरायटी सुनार के यहां मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन जर्मन सिल्वर पायल
लाडो की उम्र 3-5 साल के बीच है तो आप जर्मन सिल्वर और स्टोन पर आने वाली ऐसी स्टाइलिश पायल को विकल्प बना सकते हैं। जर्मन सिल्वर+एडजेस्टबल पैटर्न पर ये 500-600रु में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
925 सिल्वर कड़ा पायल
अगर बजट की फिक्र नहीं है तो आप सिल्वर कड़ा को विकल्प बनाएं। तस्वीर में जोधपुरी एंटीक और फ्लोरल पैटर्न पर है। आपको मिलता-जुलता डिजाइन 4-5 हजार में मिल जाएगा।