Hindi

तीज में 1 ग्राम गोल्ड से अधूरा श्रृंगार होगा पूरा! पहनें 6 नथ डिजाइन

Hindi

1 ग्राम गोल्ड नथ डिजाइन

हरतालिका तीज में महिलाएं 16 श्रृंगार कर सजती हैं और शिव भगवान की पूजा करती हैं। नथ को सुहाग की निशानी माना जाता है। आप पत्नी को 1 ग्राम गोल्ड नथ खरीद कर दे सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्पाइक डिजाइन नथ

आप पत्नी के लिए मोती से सजी स्पाइक डिजाइन नथ भी खरीद सकते हैं। ऐसी नथ में बाहर की तरफ स्पाइक और अंदर मोती सजे होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्विस्टेड गोल्ड नथ डिजाइन

नाक में ट्विस्टेड नथ के फैंसी डिजाइन चुनकर खरीदें। ऐसी नथ किसी भी ज्वेलरी के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सफेद नग नथ डिजाइन

गोल्ड और सफेद नग जड़ी हुई नथ भी तीज के लिए खास रहेगी। ऐसी नथ के साथ गोल्डन हार पहन पत्नी शाही महारानी लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मीनाकारी नथ डिजाइन

सिर्फ गोल्डन नहीं बल्कि आप कलरफुल मीनाकारी नथ डिजाइन खरीदें और पत्नी को खास दिन में खुश कर दें।

Image credits: pinterest
Hindi

महाराष्ट्रियन नथ डिजाइन

तीज के लिए महाराष्ट्रियन लुक में आपकी पत्नी खूबसूरत दिखेगी। सिंपल से हटकर पत्नी के लिए महाराष्ट्रियन नथ के छोटे और बड़े डिजाइन खरीदें।

Image credits: pinterest

925 चांदी में चुनें पायल सेट, नई चमक नई डिजाइंस

1 ग्राम गोल्ड में ही पत्नी हो जाएगी खुश! तीज में गिफ्ट करें 6 हैवी लॉकेट डिजाइन

150Rs में लें Oxidised Toe Rings, जो कभी नहीं पड़ेंगे काले

500 में खरीदें रिंग के लग्जरी पीस, डिजाइन ऐसे कि सोना भी लगे फीका