अन्नप्राशन संस्कार के दौरान नातिन को नाना काले मोतियों और चांदी हाय के लॉकेट वाला नेकलेस दे सकते हैं। नेकलेस में 5 पेंडेंट होते हैं जो बच्चे को बुरी नजर से सुरक्षित रखते हैं।
Image credits: Instagram/jkjewellersjodhpur36
Hindi
चांदी की अंगूठी
चांदी की अंगूठ भी नातिन को गिफ्ट की जा सकती है। अंगूठी का साइज थोड़ा बड़ा रखें ताकि नातिन 5 साल में आसानी से पहन सके।
Image credits: Instagram/jkjewellersjodhpur36
Hindi
मीनाकारी फैंसी पायल
नातिन के पैर तभी सजे लगते हैं जब वो पायल पहनती है। आप कम से लेकर अधिक घुंगरू वाली पायल नातिन को गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: Instagram/jkjewellersjodhpur36
Hindi
इवेल आई सिल्वर चेन
इवेल आई सिल्वर चेन आसानी से आपको सुनार की दुकान में मिल जाएगी। ऐसी चेन दिखने में भी खूबसूरत लगेगी और बिटिया की रक्षा करेगी।
Image credits: Instagram/jkjewellersjodhpur36
Hindi
चांदी का हाथफूल
चांदी का हाथ फूल छोटे हाथों में दिखने में काफी फैंसी लगता है। तो नाना कोई साधारण नहीं बल्कि फैशनेबल हाथफूल नातिन को गिफ्ट करें।