Hindi

नई बहूओं के लिए Fancy Anklet Design, पत्नी को सती व्रत पर करें गिफ्ट

Hindi

सिल्वर पायल की नई डिजाइन

हर सुहागन औरत अपने पति की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री का व्रत रखती हैं। ऐसे में पति भी उन्हें गिफ्ट दे कर खुश कर सकते हैं। ये सिल्वर पायल गिफ्ट के लिए बेस्ट हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

दुल्हन पायल

अगर आपने अभी तक अपनी पत्नी को चांदी का पायल  गिफ्ट नहीं किया है, तो आप उनके लिए इस सावित्री पूजा पर ऐसे गिफ्ट जरूर दें। इसमें लगा मीना और छोटे झुमकी पायल को हैवी बना रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी लेयर चेन पायल

पत्नी के सोलह श्रृंगार को पूरा करना पति का फर्ज है, ऐसे में पति अगर अपनी पत्नी को ऐसे मल्टी लेयर चेन पायल खूबसूरत पायल गिफ्ट करें, तो रिश्तों में और प्यार बढ़ेगा

Image credits: pinterest
Hindi

यूनिक पर्ल डिजाइन पायल

आज कल की नई बहूओं को हैवी नहीं बल्की स्टाइलिश जूलरी पसंद आते है। अगर आपकी पत्नी वर्किंग वुमेन है तो आप उन्हें वट सावित्री पर ऐसे चांदी के पायल जरूर गिफ्ट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टाइलिश पायल डिजाइन

किसी भी आउटफिट क साथ सूट करने वाला पायल की तलाश कर रही हैं तो आपके लिए ये स्टाइलिश पायल परफेक्ट हैं। ये साड़ी, सूट या लहंगे के साथ भी बेहद प्यारा लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर चेन पायल

फ्लावर चेन पायल की ये डिजाइन आज की बहूओं के लिए पर्फेक्ट है। आप इस पूजा अपने पैरों को खूबसूरत पायल से सजाएं। सबकी निगाहें आपके पैरों पर ही टिकी रहेगी। 

Image credits: pinterest

सती व्रत में संस्कारी लुक ! Gold नहीं पहनें आर्टिफिशियल Mangalsutra

Gold Polished Bangle: असली-नकली का No फर्क! पहनें गोल्ड प्लेटेड डिजाइन

Gold Nath Design 2025: इस नथ से बदल जाएगा दुल्हन का पूरा लुक

500रु में Gold Bangle वाले ठाठ ! आर्टिफिशियल पैटर्न पर देखें 6 डिजाइन