बेटी को बजट बिगाड़े बिना दें प्यार, गिफ्ट करें फैंसी सिल्वर ब्रेसलेट
jewellery Jan 19 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
फैंसी सिल्वर ब्रेसलेट डिजाइंस
बेटी को प्यार जताने के लिए महंगे गिफ्ट की जरूरत नहीं होती, एक प्यारा-सा फैंसी सिल्वर ब्रेसलेट भी दिल जीत लेता है। कम बजट के ये डिजाइंस स्टाइलिश संग इमोशनल वैल्यू भी रखेंगे।
Image credits: insta
Hindi
चेन लिंक सिल्वर ब्रेसलेट
क्लासिक और टाइमलेस डिजाइन में ऐसा छोट-छोटे इंटरलॉक चेन लिंक वाला पैटर्न चुनें। ये हल्का, कॉस्ट-फ्रेंडली और कहीं भी पहनने पर स्टाइलिश लुक देगा।
Image credits: instagram- sairah_jewelry
Hindi
स्टोन वर्क एडजस्टेबल सिल्वर ब्रेसलेट
स्टोन वर्क के साथ आने वाले इस तरह के एडजस्टेबल सिल्वर ब्रेसलेट भी एकदम बेस्ट चॉइस हैं। ये आपको चेन और कड़ा दोनों पैटर्न में मिल जाएंगे। ये डेली और पार्टी सबमें मैच करते हैं।
Image credits: insta
Hindi
सिंपल चेन पर्ल बीड्स ब्रेसलेट
बेटी बहुत ही सिंपल चीजें पसंद करती है तो उसे आप ऐसा सोबर सिंपल चेन पर्ल बीड्स ब्रेसलेट दें। सिल्वर में इस तरह के डिजाइंस आपको 1000 रुपए के अंदर ही मिल जाएंगे।
Image credits: instagram- sairah_jewelry
Hindi
क्यूबिक जिरकोन स्टडेड सिल्वर ब्रेसलेट
इस डिजाइन में सिल्वर में छोटे–छोटे क्यूबिक जिरकोन स्टोन लगे होते हैं। हल्का ग्लिट्ज और स्पार्कल देता है और वो भी बिना एक्स्ट्रा बजट खर्च किए।
Image credits: instagram- sheuraofficial
Hindi
ईविल आई सिल्वर ब्रेसलेट
यूनिक और फैंसी मोटिफ के साथ आप ऐसा ईविल आई सिल्वर ब्रेसलेट चुनें। ये ट्रेंडी, मॉडर्न और यंग लुक के लिए परफेक्ट हैं। बर्थडे या स्पेशल डे गिफ्ट के तौर पर शानदार चॉइस रहेंगे।
Image credits: gemini ai
Hindi
हार्ट पेंडेंट सिल्वर चर्म ब्रेसलेट
सेंटिमेंटल गिफ्ट ऑप्शन में एक छोटा हार्ट पेंडेंट जुड़ा वाला सिल्वर ब्रेसलेट चुनें। ये बेटी के लिए प्यार का सिम्बल रहेगा और स्पेशल मोमेंट के लिए बेस्ट चॉइस बन सकता है।